scorecardresearch
 

बुजुर्ग महिला को थप्पड़ मारकर सड़क पर पटका, बेटे को लात घूसों से पीटा, VIDEO VIRAL

देवरिया में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद में एक शख्स ने बेरहमी की हद ही पार कर दी.उसने बुजुर्ग दलित महिला व उसके बेटे को बड़ी ही बुरी तरह से पीटा है. शख्स ने महिला को जोरदार थप्पड़ मारकर नीचे गिरा दिया और उसके बेटे पर लात-घूसे बरसाए. इस सब का एक वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई है.

Advertisement
X
बुजुर्ग महिला को थप्पड़ मारकर सड़क पर पटका, बेटे को लात घूसों से पीटा
बुजुर्ग महिला को थप्पड़ मारकर सड़क पर पटका, बेटे को लात घूसों से पीटा

उत्तर प्रदेश के देवरिया में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद में जो कुछ हुआ वह भयानक था. यहां एक शख्स ने बुजुर्ग दलित महिला व उसके बेटे को बड़ी ही बेरहमी के साथ पीटा है. शख्स ने महिला को जोरदार थप्पड़ मारकर नीचे गिरा दिया और उसके बेटे पर लात-घूसे बरसा दिए. इस सबका एक डरा देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो थाना गौरीबाजार के बैतालपुर नगर पंचायत के वार्ड विशुनपुरा प्रथम का है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई है.

Advertisement

सी ओ रुद्रपुर अंशुमान श्रीवास्तव ने बताया कि मामला जमीनी विवाद का है. थाना गौरीबाजार की पुलिस ने पीड़ित रामज्ञानी प्रसाद की तहरीर के आधार पर धारा 117(2),115(2),352,351(2),BNS व 3(2)5 SC/ST के तहत आशीष पांडेय, मनीष पांडेय पुत्रगण ओमप्रकाश पांडेय के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी अशीष पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है.

गौरतलब है कि गौरीबाजार थान क्षेत्र अंतर्गत विशुनपुरा प्रथम निवासी रामज्ञानी प्रसाद व ओम प्रकाश पांडेय के बीच जमीन के विवाद को लेकर आये दिन झगड़े होते थे. वहीं  जब 23 फरवरी को भी दोनों पक्षों में कहासुनी हुई तो  आशीष पांडेय द्वारा पहले बुजुर्ग महिला को थप्पड़ मारकर सड़क पर गिरा दिया गया. इसके बाद उन्होंने बेटे रामज्ञानी प्रसाद की जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि पत्नी बीच बचाव के लिए पहुंची तो उसके साथ भी मारपीट की गई.

Advertisement

फिलहाल पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद तेजी दिखाई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement