बिजली चोरी केस में संभल से सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क बुरी तरह से घिरते नजर आ रहे हैं. उनके घर की बिजली काटी जा चुकी है. उन पर एक करोड़ 91 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जा चुका है. उनके पिता के खिलाफ धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है. आइए आपको बताते हैं कि संभल सांसद पर कब क्या-क्या एक्शन लिए गए.
> संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद बिजली विभाग की टीम लगातार बिजली चोरी के खिलाफ एक्शन ले रही थी.
> बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई के दौरान 13 दिसंबर को चोरी होती बिजली का हाल देखकर SP कृष्ण कुमार बिश्नोई भड़क उठे.
> एसपी ने कहा बिजली अधिकारियों से बदसलूकी करने वालों के खिलाफ एक्शन होगा. जो लोग चोरी करेंगे और उनपर गैंगस्टर लगाएंगे.
> कई दिनों तक लगातार चले सर्च ऑपरेशन के दौरान 17 दिसंबर को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच हक के आवास पर स्मार्ट बिजली मीटर लगाया गया.
> बिजली विभाग की टीम ने पुराने मीटर को जब्त कर लिया और उसे जांच के लिए भेज दिया गया, जिससे पता चल सके की मीटर से छेड़छाड़ हुई है या नहीं.
> बिजली विभाग की टीम 19 दिसंबर को अचानक एक बार फिर बर्क के घर पहुंची. इस दौरान भारी पुलिस फोर्स भी तैनात की गई थी.
> ये छापेमार कार्रवाई इसलिए की गई थी ताकि ये पता लगाया जा सके कि बर्क के घर पर बिजली की कितनी खबत हो रही है और मीटर में कितना बिल आ रहा है.
> छापा मारने के बाद बिजली विभाग की टीम ने एक लिस्ट जारी की. इसमें बताया गया कि संभल सांसद के घर पर 16.5 हजार वॉट के उपकरण इस्तेमाल किए जा रहे थे.
> लिस्ट में सपा सांसद के दो मंजिला घर में 83 बल्ब, 19 पंखे और 3 एसी चलाए जाने की बात कही गई. गीजर से लेकर माइक्रोवेव तक तमाम उपकरणों के बारे में भी बताया गया.
> बिजली विभाग ने बताया कि बर्क के घर के 2 मीटर चेक करने पर पता चला कि उसमें पिछले एक साल की रीडिंग शून्य थी.
> बिजली विभाग की टीम जब बर्क के घर पर कार्रवाई कर रही थी तो आरोप है कि उनके पिता ने टीम को धमकी दी. बर्क के पिता ने कहा कि सरकार बदलने पर तुम्हारा कबाड़ा कर देंगे!
> धमकी देने पर संभल से सपा सांसद बर्क के पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई.
> बिजली चोरी के केस में सपा सांसद बर्क पर एक करोड़ 91 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया.
> बर्क के घर पर 20 दिसंबर को जिला प्रशासन की टीम पहुंची और नाली के ऊपर बनी सीढ़ियों को तुड़वा दिया.