scorecardresearch
 

UP: लखनऊ में बिजली का बकाया बिल वसूलने गए सरकारी कर्मचारी से मारपीट, मोबाइल फोन तोड़ा

यूपी की राजधानी लखनऊ में बकाया बिजली बिल वसूलने गए सरकारी कर्मचारी से मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित के मुताबिक जिस ग्राहक के घर वो गया था वहां तीन लोगों ने उसे पीटा और उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया. पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है.

Advertisement
X
पीड़ित ने दर्ज कराई एफआईआर
पीड़ित ने दर्ज कराई एफआईआर

यूपी की राजधानी लखनऊ में बकाये बिजली बिल की वसूली करने गए बिजलीकर्मी से मारपीट का मामला सामने आया है. घटना सआदतगंज थाना क्षेत्र की है जहां सरकारी कर्मचारी से मारपीट की गई है. अब आरोपियों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक एल एच खां इलाके में जब बकाये बिजली बिल की वसूली करने के लिए बिजलीकर्मी सोमनाथ पहुंचे तो लोगों ने उन पर हमला कर दिया. सोमनाथ ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार वो बकाया बिजली बिल वसूली के लिए गए थे.

इसी दौरान, वहां मौजूद आरोपियों ने उन्हें गालियां दीं, उनके साथ मारपीट की और उनका मोबाइल फोन तोड़ दिया. इतना ही नहीं, उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई.

घटना की सूचना मिलने पर बिजली विभाग के इंजीनियर रमन वासुमित्रा और चौक उपखंड अधिकारी अश्विनी कुशवाहा पीड़ित सोमनाथ को लेकर थाने पहुंचे. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस के अनुसार, इस मामले में एल एच खां निवासी भय्यू, मीसम और बाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश हो रही है. बिजली विभाग के अधिकारियों ने हमले की कड़ी निंदा की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

बिजली विभाग के एग्जक्यूटिव इंजीनिर रमन वासुमित्रा ने कहा कि बकाया बिल वसूली अभियान के तहत बिजलीकर्मियों को भेजा गया था. उन्होंने पुलिस से अपील की है कि कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement