
यूपी के बिजनौर में पीएसी के एक जवान की पेड़ से लटकी हुई लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया. मृतक सिपाही के दोनों हाथ पीछे रस्सी से बंधे हुए थे. चंद घंटे पहले ही उसकी सगाई हुई थी और जल्द शादी होने वाली थी. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से मामले की जांच की मांग की है. फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पूरा मामला बिजनौर के अफजलगढ़ का है, जहां सिपाही लोकेंद्र वर्तमान में मुरादाबाद की नौवीं बटालियन पीएसी में तैनात था. अभी उसकी प्रयागराज महाकुंभ में ड्यूटी चल रही थी. लेकिन 15 जनवरी को उसकी सगाई होनी थी इसके लिए वह 3 दिन की छुट्टी लेकर अपने गांव आया हुआ था.
बुधवार दोपहर को उसकी सगाई की रस्म पूरी हुई. 14 फरवरी की शादी की तारीख तय थी. सगाई का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सिपाही लोकेंद्र किसी काम के लिए घर से बाहर निकला, लेकिन शाम को उसकी लाश अपने ही खेत में खड़े पेड़ से लटकी हुई मिली. मृतक के हाथ रस्सी से बंधे हुए थे.
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पाकर पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई. एसपी अभिषेक झा भी घटनास्थल पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली. फॉरेंसिक टीम ने कुछ साक्ष्य जुटाए हैं.
पुलिस ने बताया कि मृतक की जेब से एक नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि मैं पिछले दो-तीन महीने से परेशान हूं. मेरे परिजनों को इस घटना के बाद परेशान ना किया जाए. फिलहाल, इन सबकी जांच की जा रही है.