नोएडा के थाना फेस-1 में 42 वर्षीय सिविल इंजीनियर आसमा खान (प्रोजेक्ट मैनेजर) की हत्या ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. आसमा की हत्या का आरोप का किसी और पर नहीं बल्कि उन्हीं के 55 साल के पति नरूला हैदर पर लगा है. पुलिस के मुताबिक, पति ने अफेयर के शक में पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. दोनों के बीच उस रात कमरे में क्या हुआ? ये अब सामने आ रहा है. आइए जानते हैं पूरा मामला...
दरअसल, नोएडा पुलिस की पूछताछ में 'कातिल' पति नरूला हैदर ने वारदात की खौफनाक कहानी बयां की है. नरूला ने यह भी बताया है कि किस बेरहमी से उसने पत्नी आसमा की हत्या की थी. बकौल नरूला- 'आसमा अपने रूम में सो रही थी. तभी मैंने हाथ में हथौड़ा लिया और उसके सिर पर तेज वार कर दिया. इस हमले में वह बेहोश हो गई. इसके बाद मैंने आसमा का गला रेत दिया. इस तरह उसे जान से मार डाला.'
पत्नी पर अवैध संबंध रखने का शक
जांच में ये भी सामने आया है कि पति नरूला हैदर को शक था कि पत्नी आसमा का किसी से अवैध संबंध है. नरूला के मुताबिक, आसमा अक्सर फोन पर लगी रहती थी. टोकने पर भी नहीं मानती थी. रोज-रोज की खटपट से तंग आकर उसे रास्ते से हटाने का प्लान कर लिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका आसमा खान प्रोजेक्ट मैनेजर थी और वह काम के सिलसिले में बिजी रहती थी. वहीं, पति नरूला चाहता था कि आसमा नौकरी छोड़ दे. इसको लेकर दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. विवाद इतना बढ़ा कि पॉश इलाके में स्थित घर पर ही पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.
बेटे ने किया था पुलिस को फोन
नोएडा के थाना फेस-1 क्षेत्र स्थित सेक्टर-15 में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. यहां पति ने पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. मामले में डीसीपी रामबदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया था कि पुलिस को वारदात की सूचना खुद मृतका के बेटे ने डायल-112 पर फोन करके दी थी.
उधर, मृतका के जीजा का कहना है कि दंपति के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. परिवार वालों द्वारा विवाद सुलझाने की कोशिश भी की जा रही थी. मगर ऐसा कुछ हो जाएगा, इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी दावा किया गया है कि सिर पर हथौड़े से मारने के बाद आसमा कोमा में चली गई थी, जिसके बाद उसका गला काटा गया था. फिलहाल, पुलिस ने नरूला को गिरफ्तार कर लिया है.