एटा के सकरौली थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में 21 वर्षीय एक युवक ने अपनी मां की हत्या कर दी. उसके बाद शव को अपने खेत में ले जाकर गाड़ दिया. पुलिस जांच में पता चला कि युवक ने सिर्फ इसलिए अपनी मां की हत्या की, क्योंकि उसे डर था कि उसकी मां खेत को बेच देगी और उससे मिलने वाला पैसे उसे न देकर किसी और को दे देगी. इसके बाद उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर मां की हत्या की साजिश रची.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 13 जून की है. हत्या के मामले की जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी बेटे की निशानदेही पर ही महिला का शव सोमवार की रात बरामद कर लिया है. आरोपी बेटे रामशंकर को सोमवार को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की थी.
न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार हत्या के इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि रामशंकर ने अपने दोस्त रामबाबू और नीरज के साथ मिलकर अपनी मां सीता देवी (50) की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. जब वेलोग निश्चिंत हो गए कि मां की मौत हो चुकी है तो सभी ने मिलकर शव को खेत में जाकर गाड़ दिया.
कई दिनों तक सीता देवी के लापता रहने पर उसके सौतेले बेटे हरपाल ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई और आशंका जताई कि उनकी हत्या कर दी गई है. सौतेले बेटे की शिकायत पर पुलिस ने रामशंकर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए सबकुछ उगल दिया.
पुलिस ने सोमवार की रात खेत से बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एडीशनर सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस धनंजय कुशवाहा ने मंगलवार को बताया कि मृतक महिला अपनी जमीन बेचना चाहती थी. वहीं उसके बेटे को लगा कि जमीन बेचकर उससे मिलने वाला सारा पैसा उसकी मां किसी और को दे देगी. इसी बिना पर उसने हत्या को अंजाम दिया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हत्या की घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. सभी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.