scorecardresearch
 

शिवपाल यादव के बेटे ने बताया समाजवादी पार्टी में क्या होगी उनकी और पिता की जिम्मेदारी

शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव ने कहा है कि शिवपाल सिंह यादव वह नेता हैं, जिनके लिए समाजवादी पार्टी में कोई भी पद जस्टीफाई नहीं करता है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में जिसको भी अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह, प्रो. रामगोपाल यादव और कमेटी तय करेगी, उसको सभी जिताने का काम करेंगे. उन्होंने केसीआर से अखिलेश यादव की मुलाकात पर भी बात की.

Advertisement
X
शिवपाल सिंह यादव के पुत्र प्रसपा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव.
शिवपाल सिंह यादव के पुत्र प्रसपा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव.

मैनपुरी उप चुनाव के परिणाम आने के बाद से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. इटावा पहुंचे शिवपाल सिंह के बेटे आदित्य उर्फ अंकुर यादव ने कहा कि मैनपुरी उप चुनाव में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की रणनीति रही. उन्होंने कहा कि हम सभी नेता जी के बताए हुए रास्ते पर चलेंगे, उनके विचारों को आगे बढ़ाएंगे, यही जिम्मेदारी होगी. शिवपाल सिंह को क्या जिम्मेदारी मिलेगी, क्या मिल गया है तो यह कहना चाहूंगा कि हमें बढ़ा हुआ उत्साह मिल चुका है.

Advertisement

आदित्य ने कहा कि अखिलेश यादव ने मैनपुरी में जिस प्रकार से प्रचार किया. परिवार ने एकजुट होकर प्रचार किया, इससे मैनपुरी ही नहीं, पूरे उत्तर प्रदेश के समाजवादी लोगों में जोश उत्साह की लहर है. समाजवादी पार्टी अब अगले चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने वाली है. तैयारी पूरी तरह से चल रही है. निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी की बड़ी जीत होगी.

आदित्य यादव ने कहा कि जसवंत नगर में हम जनता के साथ लगातार काम करते रहे हैं. जसवंत नगर वह क्षेत्र है, जहां से नेता जी ने राजनीति की शुरुआत की है. जसवंत नगर का नेतृत्व हम लोगों के लिए खुशी की बात है. जसवंत नगर में अब जो भी प्रत्याशी होगा, उसको भारी बहुमत से जिताने का काम करेंगे.

उन्होंने कहा कि मैनपुरी के उप चुनाव से परिवार की एकजुटता का मैसेज पूरे देश में गया है. इसी कारण आने वाले निकाय चुनाव में और 2024 के चुनाव में बड़ी जीत मिलने वाली है.

Advertisement

'पद देखकर शिवपाल सिंह ने कभी काम नहीं किया, ये सब सेकेंडरी चीजें'

शिवपाल सिंह के पुत्र प्रसपा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव ने कहा कि शिवपाल सिंह वह शख्सियत हैं, जिन्होंने इतना काम किया है कि सपा का कोई भी पद जस्टिफाई नहीं करता है. पार्टी में पद देखकर शिवपाल सिंह ने काम नहीं किया है. नेता जी के पास जब कुछ भी नहीं था, साइकिल लेकर उनके लिए प्रचार किया. समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाया. पद यह सब सेकेंडरी चीजें होती हैं. इसके लिए हम लोग नहीं देखते हैं.

आदित्य ने कहा कि हम लोग एक विचारधारा को लेकर आगे बढ़े थे, उसी विचारधारा के अंतर्गत हम सभी समाजवादी पार्टी के लोग नेता जी के विचारों को उनका संदेश जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाएंगे.

केसीआर से अखिलेश की मुलाकात पर कही ये बात

केसीआर से अखिलेश यादव की मुलाकात पर आदित्य यादव ने कहा कि अखिलेश यादव ने लगातार प्रयास किया है. मजबूत तौर पर विपक्ष बनकर आए. जिस प्रकार से बंगाल का चुनाव हुआ, वहां भी समाजवादी पार्टी ने समर्थन किया था. उसके बाद केसीआर जब समय-समय पर आए हैं, तब भी समाजवादी पार्टी ने मदद की थी.

आदित्य ने कहा कि तीसरा मोर्चा या विपक्ष के रूप में अहम भूमिका के लिए सब को एकजुट किया जा रहा है, यह बिल्कुल होना चाहिए. यह संवैधानिक अधिकार है. उन्होंने कहा कि यह कोई जरूरी नहीं कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा. जरूरी यह है कि मजबूत विपक्ष लोगों की आवाज उठा सके.

Advertisement

निकाय चुनाव में प्रसपा के कार्यकर्ताओं को कैसे एडजस्ट किया जाएगा. इसके जवाब में आदित्य ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव और प्रो. रामगोपाल यादव को तय करना है. पार्टी की कमेटी तय करेगी. यह सब कुछ हम लोग तय नहीं कर सकते. जिसको भी तय करके निकाय चुनाव में भेजा जाएगा, उसको सभी एक मन से जिताने का काम करेंगे.

Advertisement
Advertisement