उत्तर प्रदेश के इटावा में दूसरा बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट हो गया. यहां दिल्ली से सहरसा जा रही 12554 नंबर की वैशाली एक्सप्रेस में आग लग गई. पेंट्री कार के पास वाली बोगी एस 6 कोच में यह घटना हुई है, जिसमें 19 यात्री घायल हो गए. यह दूसरी घटना है, जो 12 घंटे के भीतर इटावा में हुई है. इस घटना के पीछे वजह क्या थी, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. रेलवे अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं.
जानकारी के अनुसार, आग लगने के बाद प्रभावित हुए 11 यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. वहीं आठ यात्रियों को मुख्यालय के डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
ट्रेन के एस 6 कोच में आग कैसे लगी, फिलहाल अभी इसके कारणों का पता नहीं चल सका है. यह घटना उस समय हुई, जब इटावा रेलवे स्टेशन फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के मैनपुरी आउटर फाटक पर ट्रेन पहुंची थी. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः चलती ट्रेन में आग, खिड़की से कूदकर बचाई जान... पातालकोट एक्सप्रेस के 150 यात्रियों के लिए 'देवदूत' बने यशपाल
इससे पहले दरभंगा जा रही ट्रेन की तीन बोगियां जलकर हो गईं थीं खाक
बता दें कि इससे पहले बुधवार की शाम दिल्ली से दरभंगा जा रही ट्रेन की तीन बोगियों में आग लग गई थी. इनमें एक स्लीपर कोच और दो जनरल बोगियां शामिल थीं. गनीमत रही कि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं पहुंची. आग पर काबू पाने के बाद जली तीनों बोगियों को ट्रेन से अलग किया गया, इसके बाद अन्य कोचों में यात्रियों को बैठाकर ट्रेन रवाना की गई.
दरभंगा जाने वाली ट्रेन के तीन कोच में सवार थे 500 यात्री
दरभंगा जाने वाली ट्रेन ठसाठस भरी थी. इसके तीन कोच आग लगने की खबर फैली तो लोग कूदने लगे थे. ट्रेन में सवार महिलाएं, बच्चे, बूढ़े भी कूद गए थे. कुछ लोगों को मामूली चोट आई थी. ट्रेन के गार्ड बबलू सिंह ने बताया था कि इन तीन कोच में 500 के करीब यात्री थे. आग किस कारण लगी, इसकी जानकारी नहीं हो सकी थी. आग भीषण थी. सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया था.
यात्री ने कहा था- आग शॉर्ट सर्किट से लगी
दरभंगा जा रही ट्रेन की घटना को लेकर रेलवे कर्मचारियों ने कहा था कि आग लगने की वजह की जांच की जा रही है. वहीं, एक यात्री ने कहा था कि कई लोग ट्रेन बैठे हुए थे, वहीं कई लोग आते-जाते जा रहे थे. किसी ने चार्जिंग प्वाइंट में चार्जर लगाया था. वहीं से शॉर्ट सर्किट टाइप का कुछ हुआ था. हल्की सी चिंगारी उठी, इसके बाद अफरा तफरी मच गई.
यात्री ने आगे कहा था कि बोर्ड में आग लग गई. सारे लोग इधर-उधर भागने लगे. ट्रेन पूरी स्पीड में थी. तुरंत चैन खींचकर ट्रेन को रोका गया. इस आग में मेरे दो बैग जल गए. कई लोगों को चोट आई, जिन्हें पुलिस साथ ले गई. प्रशासन करीब आधे घंटे बाद पहुंचा. मैं छपरा जा रहा था.