scorecardresearch
 

UP: साइबर ठगों ने न्यूड फोटो और वीडियो भेजकर किया ब्लैकमेल, तंग आकर स्वास्थ्यकर्मी ने दे दी जान

यूपी के इटावा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां साइबर अपराधियों की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर एक स्वास्थ्यकर्मी ने आत्महत्या कर ली. आरोप है कि साइबर ठग लगातार न्यूड फोटो-वीडियो को लेकर ब्लैकमेल कर रहे थे. साइबर अपराधियों को पैसे देने के लिए कर्ज लेने की भी बात सामने आ रही है.

Advertisement
X
घटना के बाद मौके पल लगी लोगों भीड़. (Photo: Aajtak)
घटना के बाद मौके पल लगी लोगों भीड़. (Photo: Aajtak)

उत्तर प्रदेश के इटावा में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां साइबर अपराधियों की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर एक स्वास्थ्यकर्मी ने फांसी लगाकर जान दे दी. जब यह मामला सामने आया तो हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisement

जावनकारी के अनुसार, 37 वर्षीय प्रशांत शर्मा बढ़पुरा ब्लॉक में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर तैनात था. परिवार वालों का कहना है कि प्रशांत ने कमरे में मफलर से फांसी लगा ली. प्रशांत के 11 साल के बेटे ने देखा तो परिजनों को बताया. इसके बाद आनन-फानन में प्रशांत को उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

साइबर ठगों से तंग आकर लगाई फांसी
हेल्थ वर्कर प्रशांत शर्मा. (Photo: File/social media)

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 7 लाख की साइबर ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार, बिटकॉइन में बदल डाली पूरी रकम

मृतक के पिता नत्थी लाल ने बताया कि साइबर सेल को साइबर ठगों के द्वारा ब्लैकमेल किए जाने की शिकायत की थी. साइबर ठग लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे. इस वजह से प्रशांत ने आहत होकर आत्महत्या कर ली. प्रशांत की भांजी ने बताया कि मामा को कोई ब्लैकमेल कर रहा था, न्यूड वीडियो भेजकर पैसे की मांग करता था. उसने अकाउंट हैक कर लिया था. उन्होंने इस बारे में बताया भी था. यह लगातार 1 वर्ष से चल रहा था.

Advertisement

इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से भी की थी, लेकिन शिकायत के बाद भी कहीं कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला, जिससे परेशान होकर आत्महत्या कर ली. जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रितिक गुप्ता ने बताया कि यहां स्वास्थ्यकर्मी प्रशांत कुमार को लाया गया था, जिन्होंने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है, उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

Live TV

Advertisement
Advertisement