scorecardresearch
 

इटावा: बोरिया बिस्तर लेकर ससुराल के बाहर धरने पर बैठी बहू, सास ने घर में घुसने नहीं दिया तो बुलाई पुलिस

Etawah News: पति-पत्नी के बीच पिछले एक साल से विवाद चल रहा है. इसी के चलते ससुराल वाले बहू को अपने घर में रखने से इनकार कर रहे थे. देर रात डायल-112 पर बहू ने जब पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने दोनों को पक्ष को समझा बुझाकर शांत कराया. तब कहीं जाकर बहू को घर के अंदर एंट्री मिली. 

Advertisement
X
इटावा में ससुराल के बाहर खड़ी बहू
इटावा में ससुराल के बाहर खड़ी बहू

यूपी के इटावा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जहां एक बहू बोरिया-बिस्तर लेकर ससुराल के घर के बाहर धरने पर बैठ गई. बहू का आरोप था कि उसे घर में घुसने नहीं दिया जा रहा था. ससुराल वालों ने अंदर से ताला लगा रखा था. लाख मिन्नतों के बाद जब दरवाजा नहीं खोला तो वह मजबूरन धरने पर बैठ गई. 

Advertisement

दरअसल, पति-पत्नी के बीच पिछले एक साल से विवाद चल रहा है. इसी के चलते ससुराल वाले बहू को अपने घर में रखने से इनकार कर रहे थे. देर रात डायल-112 पर बहू ने जब पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने दोनों को पक्ष को समझा बुझाकर शांत कराया. तब कहीं जाकर बहू को घर के अंदर एंट्री मिली. 

आपको बता दें कि बीते मंगलवार को थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय ममता वर्मा पत्नी नितिन वर्मा अपने मायके से दोपहर दो बजे ससुराल पहुंची थी. लेकिन काफी देर तक गिड़गिड़ाने के बावजूद ससुरालियों ने घर का दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद ममता घर के बाहर दरवाजे के पास धरने पर बैठ गई.  

जैसे-जैसे समय गुजरता गया, ठंड बढ़ती चली गई, ममता सर्द हवाओं के बीच सुनसान गली में देर रात तक बैठी रही. ममता जब परेशान होकर थक गई तो उसने डायल-112 पुलिस को आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सास और बहू दोनों को कड़ी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर मामला सुबह तक के लिए शांत करवाया और बहू को घर के अंदर भेजा. 

Advertisement

ममता की सास रानी वर्मा ने पुलिस को बताया कि बड़े बेटे की बहू से न्यायालय में केस चल रहा है. बेटा बाहर नौकरी करता है. इधर बहू कुछ कर लेने की धमकी देती है, इसलिए इसको घर के अंदर नहीं बुला रहे, आखिर कुछ हो गया तो कौन जिम्मेदारी लेगा. 

वहीं, ममता वर्मा ने बताया कि मेरे पति दिल्ली में किसी कंपनी में एच आर मैनेजर है, मेरी दो साल पहले शादी हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में दस लाख की मांग कर रहे हैं. इन लोगों ने तलाक का केस कर रखा है, हमने भी केस किया है. लेकिन अब मुझे घर से निकाल रहे हैं. वहीं, मेरे पति मेरा फोन नहीं उठाते. 

इस पूरे मामले में सिविल लाइन इंस्पेक्टर यशवंत सिंह ने फोन पर बताया कि डायल-112 पर सूचना मिलने पर एक टीम मौके पर गई थी. दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर घर के अंदर भेज दिया गया था. आगे जैसी शिकायत मिलेगी कार्यवाही की जाएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement