scorecardresearch
 

Etawah: लॉयन सफारी में शेरनी सोना के चौथे शावक की मौत, सामने आई ये वजह

इटावा लॉयन सफारी में एक और शावक की मौत हो गई है. शेरनी सोना के 5 शावकों में से अब तक चार की जान चली गई है. इसको लेकर सफारी के उपनिदेशक ने जानकारी दी है. बताया है कि शावक को पेट फूलने और सांस लेने की समस्या हो रही थी. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही पूरी जानकारी साझा की जाएगी.

Advertisement
X
लॉयन सफारी की फाइल फोटो.
लॉयन सफारी की फाइल फोटो.

यूपी में इटावा की लॉयन सफारी में गुरुवार को एक और शावक की मौत हो गई है. शेरनी सोना ने 5 शावकों को जन्म दिया था. इनमें से अब तक 5 दिनों में चार शावकों की जान चली गई है. इसको लेकर सफारी के उपनिदेशक जयप्रकाश सिंह ने जानकारी दी है.

Advertisement

जयप्रकाश सिंह ने बताया है कि शावक को पेट फूलने और सांस लेने की समस्या हो रही थी. इलाज के दौरान गुरुवार दोपहर 12 बजे उसकी मौत हो गई. इसका कारण सांस रुकना पाया गया है. शावक के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही पूरी जानकारी साझा की जाएगी.

पहले प्रसव में 5 शावकों का जन्म लेना दुर्लभ घटना

उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय बब्बर शेरों में प्रथम प्रसव के दौरान 100 घंटे में 5 शावकों का जन्म लेना अत्यंत दुर्लभ घटना है. शेरनी सोना के 6 जुलाई 2023 को जन्मे पहले शावक को सफारी के नियो नेटल सेंटर में वन्यजीव चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है.

अखिलेश यादव ने प्रशासन पर खड़े किए थे सवाल

उधर, 11 जुलाई को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शावकों की मौत की घटना पर ट्वीट कर सफारी के प्रशासन पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था, "इटावा लॉइन सफारी में तीन शावकों की दुखद मौत की जिम्मेदारी तत्काल निर्धारित हो. अनुभवहीन, अदक्ष नेतृत्व को बदला जाए. गर्भावस्था की पूर्व सूचना के बाद भी देखरेख में लापरवाही बरती गई. न तो प्रक्रिया का पालन किया गया, न IVRI बरेली और CZA को बताकर पोस्टमार्टम किया गया".

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement