scorecardresearch
 

इटावा: दो मंजिला इमारत के पिलर पर टंगा मिला नवविवाहिता का शव, गले में था दुपट्टे का फंदा

Etawah News: नवविवाहिता का शव ससुराल में दूसरी मंजिल के छज्जे पर बने पिलर से लटका हुआ मिला. नवविवाहिता का शव इस तरह से मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. नवविवाहिता के परिजनों ने पति और ससुराल वालों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
इटावा: नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
इटावा: नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

यूपी के इटावा में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला का शव दो मंजिला मकान के पिलर पर लटका मिला. मृतका के परिजनों ने सुसरालवालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. शिकायत पर पुलिस ने पति समेत ससुरालियों को हिरासत में लिया है. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है. 

Advertisement

मामला थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत शांति कॉलोनी का है. जहां आरती यादव विवाह 10 महीने पहले स्वप्निल उर्फ गोलू से हुआ था. बताया जा रहा है कि आरती का पति स्वप्निल बी फार्मा का कोर्स करने बाद भी कोई काम नहीं करता था. वह आरती से लगातार पैसों की डिमांड करता था और शारीरिक प्रताड़ना के साथ-साथ दूसरी शादी करने की भी धमकी देता रहता था. 

घर की दूसरी मंजिल के छज्जे पर बने पिलर से लटका हुआ मिला शव

इस बीच आज सुबह आरती का शव घर की दूसरी मंजिल के छज्जे पर बने पिलर से लटका हुआ मिला तो हड़कंप मच गया. आरती के परिजनों का आरोप है कि उसके पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर आरती की हत्या कर दी और उसके बाद शव को पिलर से लटका दिया. ताकि प्रथम दृष्टया ये केस फांसी लगाकर आत्महत्या करने का लगे. 

Advertisement
इस हाल में मिला आरती का शव

पड़ोसियों ने बाहर से आरती यादव का शव घर की दूसरी मंजिल के पिलर पर लटकते देखा था. जिसके बाद लोगों की भीड़ लग गई. फौरन पुलिस को सूचना दी गई जिसने शव को फंदे से नीचे उतारा. पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच करवाई है. 

'दीदी की हमारे जीजा ने हत्या कर दी'

मृतक आरती के भाई गौरव ने कहा- दीदी की हमारे जीजा ने हत्या कर दी है. लगातार पैसों की मांग करता था. त्योहारों पर भी पैसे मांगने आ जाता था. परसों मेरी बहन घर आई थी तब भी हमने पैसे दिए थे. मेरी बहन को मारकर पिलर से टांग दिया गया है. जीजा के पिता नौकरी करते हैं उनके पैसे से घर का खर्च चलता था. सुबह फोन पर बताया गया की मेरी बहन की मृत्यु हो गई है. 

वहीं, आरती के चाचा ने बताया कि स्वप्निल दूसरी शादी करना चाह रहा था. कोई काम नहीं करता था. घर पर ही रहता था और लगातार मेरी भतीजी को प्रताड़ित कर रहा था. आए दिन पैसों की भी मांग करता था. घर पर जब भी आता था तब पैसे लेकर जाता था. उसने इसी लालच में हत्या कर दी है. 

पुलिस ने क्या बताया?

Advertisement

मामले में नगर पुलिस अधीक्षक कपिल देव सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र फ्रेंड्स कॉलोनी में आईटीआई के पास पुलिस को सूचना मिली नवविवाहित महिला की डेड बॉडी घर में लटकी हुई है. जिसके बाद फील्ड यूनिट और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. सभी साक्ष्य एकत्रित किए गए. परिजनों ने बताया है कि दहेज की मांग की जाती थी. ससुराल पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है. अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement