उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah) में दर्दनाक हादसे में 18 श्रद्धालु घायल हो गए. यह दुर्घटना उस समय हुई, जब नवरात्रि के मौके पर देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
एजेंसी के अनुसार, यह घटना बुधवार शाम की है. जब 35 श्रद्धालु आगरा के चित्रहाट क्षेत्र से ब्रह्माणी देवी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे. दर्शन के बाद वे ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर घर लौट रहे थे. जैसे ही वाहन किरतपुर गांव के पास पहुंचा, संतुलन बिगड़ गया और ट्रॉली पलट गई.
इस हादसे में कई श्रद्धालु वाहन के नीचे दब गए, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई. आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचे. गांव वालों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नगर) अभय नाथ त्रिपाठी ने बताया कि 18 घायलों को जसवंतनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, इनमें से पांच की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक, हादसे का कारण वाहन की तेज रफ्तार बताया जा रहा है, जिसकी वजह से बैलेंस बिगड़ गया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.