UP News: इटावा के जसवंतनगर क्षेत्र में नेशनल हाइवे 2 पर एक कंटेनर ट्रक मोटोकॉर्प कंपनी की बाइक और स्कूटी लादे एक ढाबे पर खड़ा था. इस ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई. जिस समय ये घटना हुई, उस दौरान ड्राइवर ट्रक में सो रहा था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर टीम (fire brigade) ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं ड्राइवर और हेल्पर को सुरक्षित बचा लिया.
जानकारी के अनुसार, ट्रक संख्या HR38 V8228 हरियाणा के गुड़गांव से कोलकाता की ओर जाने के लिए निकला था. ट्रक नेशनल हाइवे पर कुरसेना के पास एक ढाबे पर रुका. ड्राइवर ट्रक में ही आराम करने लगा. कुछ देर बाद इस ट्रक में आग की लपटें उठने लगीं. स्थानीय लोगों ने देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को खबर दी. सूचना मिलते ही दमकल कर्मी (fire brigade) मौके पर पहुंचे, तब तक ट्रक भीषण आग की चपेट में आ चुका था. इस दौरान इटावा और सैफई से भी अग्निशमन गाड़ियों को मंगवाया गया. फायर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. टीम ने ट्रक में सो रहे ड्राइवर को सुरक्षित निकाल लिया. यह ट्रक कंटेनर गुड़गांव से कोलकाता स्कूटी और बाइक लेकर जा रहा था. आग लगने से 94 बाइक स्कूटी जलकर राख हो गई हैं.
यह भी पढ़ेंः नई दिल्ली: शाहदरा के एक बिल्डिंग में लगी आग, पांच लोगों के फंसे होने की आशंका, बचाव अभियान जारी
दमकल कर्मी कार्यालय इंचार्ज प्रेम कुमार ने बताया कि हम लोगों को सैफई फायर स्टेशन पर सुबह लगभग 3:30 बजे सूचना मिली थी. जसवंत नगर नेशनल हाइवे पर धरवार गांव के पास ढाबा पर ट्रक खड़ा था. सूचना के बाद हमारी यूनिट ने सैफई से तत्काल दो गाड़ियों को रवाना किया. मौके पर देखा तो ट्रक के अंदर हीरो मोटोकॉर्प की बाइक और स्कूटी लोड थीं. भयंकर आग को देखते हुए टीम ने दूसरी गाड़ियां भी मंगाईं.
इटावा से दो गाड़ियां भेजी गईं. इस दौरान ट्रक के ड्राइवर को भी रेस्क्यू कर बचाया गया. उसी ने बताया कि ट्रक में 94 बाइक और स्कूटी लोड थीं. केबिन में ड्राइवर ब्लोअर चला रहा था. इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से ये घटना हो सकती है.
भरथना स्टेशन पर खड़ी रिफाइंड से भरी मालगाड़ी में उठा धुआं
इसके अलावा आग लगने की एक और घटना हुई है. यहां लूप लाइन में खड़ी डालडा रिफाइंड से भरी मालगाड़ी की बोगी में धुआं उठा. यह घटना सुबह 5 बजे की है. स्थानीय लोगों की सूचना पर रेलवे प्रशासन सक्रिय हुआ. स्टेशन कर्मचारियों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया.
इसके बाद टीन के डिब्बों को बाहर निकाला गया. बोगी के अंदर डालडा रिफाइंड के डिब्बों की सुरक्षा में सपोर्ट के लिए लगाए गए पुआल में धुआं उठ रहा था. पुआल में लगी आग को करीब 20 मिनट में बुझाया गया. मालगाड़ी भरथना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के लूप लाइन में खड़ी थी, जो टूंडला से कानपुर की ओर जा रही थी.