उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में किन्नरों के एक ग्रुप ने कोतवाली पहुंचकर जमकर हंगामा किया. साथी किन्नर की शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने से वे आक्रोशित थे. आरोप है कि एक किन्नर के साथ दुष्कर्म हुआ, लिंग परिवर्तन कराकर शादी का झांसा दिया गया और पैसे की मांग की गई. लेकिन थाने में पीड़ित की कोई सुनवाई नहीं हुई. इसी को लेकर किन्नरों का ग्रुप भड़क उठा और कोतवाली में बवाल काट दिया.
गौरतलब है कि कोतवाली पहुंचकर जब किन्नरों ने हंगामा शुरू किया तो पुलिसकर्मी अपने-अपने कमरों में छिप गए. कुछ किन्नर नग्न होकर कोतवाली में उत्पात मचा रहे थे. कुछ ने तो बाहर रखी कुर्सियों को भी तोड़ डाला. जब इसकी सूचना सीओ सिटी को हुई तो उन्होंने मोर्चा संभाला और कोतवाली पहुंचकर किन्नरों को शांत कराया. साथ ही आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
हंगामे के बाद शाम होते-होते पुलिस ने तेजी दिखाते हुए किन्नर से दुष्कर्म के आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. मामले में सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि आरोपी शिवमंगल के विरुद्ध धारा-377 व 506 के तहत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया गया है, आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
किन्नर ने लगाए ये आरोप
दरअसल, देवरिया शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली किन्नर ने बताया कि वह दस साल पूर्व जिले के बनकटा क्षेत्र के एक आर्केस्ट्रा पार्टी में काम करती थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात बनकटा क्षेत्र के सोहनपुर के रहने वाले युवक शिवमंगल यादव से हुई. दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर लिया और बातें होने लगी. फिर दोनों में प्रेम संबंध स्थापित हो गए.
किन्नर का आरोप है कि शिवमंगल सालों तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. शादी के लिए उसका लिंग परिवर्तित करा दिया. लेकिन ऐन मौके पर विवाह से मुकर गया. उसकी नजर किन्नर की प्रॉपर्टी पर थी. विरोध करने पर मारपीट करता था. जान से मारने की धमकी भी दी. इन सबसे तंग आकर किन्नर पुलिस के पास पहुंची तो कोई सुनवाई नहीं हुई. उल्टे उसी से पैसे ले लिए.