उत्तर प्रदेश के आगरा में पत्नी के कथित उत्पीड़न से परेशान युवक ने लाइव वीडियो बनाकर सुसाइड कर लिया. 6 मिनट 47 सेकंड के वीडियो में उसने अपनी पत्नी पर कई आरोप लगाए और सरकार से पुरुषों के लिए भी सख्त कानून बनाने की अपील की. मामला थाना सदर के डिफेन्स कॉलोनी का है. मानव शर्मा एक आईटी कंपनी में रिक्रूटमेंट मैनेजर पद पर मुंबई में कार्य करते थे. पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
इस बीच मृतक मानव शर्मा की बहन ने आजतक से बातचीत में कई चौंकाने वाले खुलासे किए. उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि मानव-निकिता तलाक के लिए अर्जी देने वाले थे. निकिता के अफेयर्स की जानकारी मानव को मिलने के बाद उनकी शादी टूट गई. जनवरी 2025 में मानव को निकिता के अफेयर्स के बारे में पता चला. प्रिया नाम की एक महिला ने मानव से संपर्क किया और उसे निकिता और उसकी दो बहनों के बारे में बताया कि कैसे वे शादीशुदा पुरुषों को फंसाती हैं और उनके वैवाहिक जीवन को बर्बाद करती हैं, उसने मानव को उनके अफेयर्स के बारे में बताया.
जनवरी में भी की थी सुसाइड की कोशिश
उन्होंने बताया कि मानव ने जनवरी 2025 में भी सुसाइड करने की कोशिश की थी. मेरे माता-पिता मुंबई गए और दोनों को समझाया. यह आपसी सहमति से तय हुआ कि मानव-निकिता तलाक के लिए अर्जी देंगे. उसने (मानव) निकिता के अफेयर्स की वजह से आत्महत्या नहीं की, उसे एहसास कराया गया कि तलाक आसान नहीं है. सभी कानून महिलाओं के पक्ष में हैं. उसे धमकाया गया. मानव और निकिता 23 फरवरी को मुंबई से आगरा लौटे. उन्हें अगली सुबह तलाक के लिए वकील से मिलना था, लेकिन निकिता उसे अपने माता-पिता के घर ले गई. उसे धमकाया गया. यह समझाया गया कि तलाक आसान नहीं होगा.
'मेरा भाई किसी को चोट नहीं पहुंचा सकता'
आरोप लगाते हुए उन्होंने बताया कि बरहान (आगरा) में निकिता को छोड़ने जाने के बाद ऐसा क्या गलत हुआ. निकिता के इस दावे पर कि मानव उसे पीटता था, उन्होंने कहा कि मेरा भाई किसी को चोट नहीं पहुंचा सकता. उसने खुद अपनी ज़िंदगी खत्म करने का फ़ैसला किया. जो खुद को चोट पहुंचा रहा है वो किसी और को कैसे मार सकता है? मानव उसके लिए एक साथी की तरह था. वह रसोई में निकिता की मदद करता था. मानव आर्ट, पेंटिंग में रुचि रखने वाला एक संवेदनशील व्यक्ति था, वह गिटार बजाता था.
उन्होंने कहा कि किसी भी मां को अपने बेटों की शादी करने से नहीं डरना चाहिए. मेरे दो बेटे हैं, किसी भी लड़की को परिवार बर्बाद करने और इस तरह से जीवन बर्बाद करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. अतुल सुहास (बेंगलुरु सुसाइड केस) के बाद, आगरा के मानव शर्मा ने आत्महत्या कर ली, वीडियो संदेश छोड़ गए- शादी में समस्या, कानून पुरुषों के पक्ष में नहीं है.
पिछले साल ही हुई थी शादी
एयरफोर्स से रिटायर्ड पिता नरेंद्र शर्मा ने पुलिस को बताया कि बेटे की शादी 30 जनवरी 2024 को हुई थी. शादी के बाद बहू भी बेटे के साथ मुंबई चली गई थी. कुछ दिन तक सब कुछ सही चला, लेकिन उसके बाद बहू आए दिन झगड़ा करने लगी. परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी. बहू अपने किसी बॉयफ्रेंड के साथ रहने की बात कहती थी. 23 फरवरी को बहू-बेटे मुंबई से आगरा घर आए थे. उसी दिन मानव अपनी पत्नी को मायके छोड़ने गया था. वहां मानव को ससुराल वालों ने धमका दिया. अगले दिन 24 फरवरी सुबह 5 बजे बेटे ने घर में फांसी लगा ली.