scorecardresearch
 

ओम प्रकाश राजभर और RLD की हो सकती है योगी कैबिनेट में एंट्री, अगले 2-3 दिनों में UP कैबिनेट का विस्तार

उत्तर प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों के भीतर योगी कैबिनेट का विस्तार होने की संभावना है. चर्चा यह है कि इस कैबिनेट विस्तार में सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर, बीजेपी नेता दारा सिंह चौहान सहित RLD से एक चेहरे को कैबिनेट में जगह मिल सकती है.

Advertisement
X
अगले 2-3 दिनों में हो सकता है योगी कैबिनेट विस्तार
अगले 2-3 दिनों में हो सकता है योगी कैबिनेट विस्तार

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तर प्रदेश में योगी कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों में एक मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है जिसमें सहयोगी दलों के विधायकों को भी जगह दी जा सकती है. एनडीए के सहयोगी दल सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने अपने लखनऊ के बाहर के कार्यक्रम को फिलहाल रद्द कर दिया है.

Advertisement

इस बीच कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच सीएम योगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करने पहुंचे हैं. योगी का अचानक राज भवन पहुंचना मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा से जुड़ा माना जा  रहा है.

छोटा होगा मंत्रिमंडल विस्तार

चर्चा यह है कि इस कैबिनेट विस्तार में ओमप्रकाश राजभर, बीजेपी नेता दारा सिंह चौहान सहित RLD से एक चेहरे को कैबिनेट में जगह मिल सकती है. इसके अलावा, इस विस्तार में भाजपा के एक से दो चेहरे भी मंडिमंडल में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक ये छोटा मंत्रिमंडल विस्तार है जिसमें बीजेपी से दारा सिंह चौहान के अलावा एक दो और चेहरे शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर बरसे ओम प्रकाश राजभर, पल्लवी पटेल को लेकर कही ये बात

राजपाठ नहीं मिला तो होली नहीं मनाऊंगा- राजभर

Advertisement

आपको बता दें कि राजभर काफी समय पहले एनडीए में शामिल हो गए थे. वह बीजेपी आलाकमान से भी मिल चुके हैं लेकिन अभी तक उन्हें यूपी सरकार में मंत्री नहीं बनाया गया. मंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर वह कई बार खुलकर नाराजगी भी जता चुके हैं. गुरुवार को ही उन्होंने कहा था कि जब तक मैं राजपाठ नहीं ले लेता जब तक मैं होली नहीं मनाऊंगा.हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई भी दी.

योगी से संबंध ठीक करने की मिली थी सलाह

हकेंद्रीय नेतृत्व जब ओमप्रकाश राजभर को दोबारा बीजेपी के खेमे में ला रहा था, तो पहली शर्त यही थी कि राजभर को तुरंत मंत्री बनाया जाएगा. मगर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके लिए राजी नहीं थे. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने ओमप्रकाश राजभर को मुख्यमंत्री योगी से अपने संबंध ठीक करने की सलाह दी थी.

यह भी पढ़ें: 'अखिलेश यादव कमरे में बैठकर लूडो खेलते थे', जानें ऐसा क्यों बोले ओम प्रकाश राजभर

यही वजह है की 2022 चुनाव के बाद से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने संबंधों को ठीक करने की जुगत में ओमप्रकाश राजभर जुट गए. माना जा रहा है कि सीएम योगी अब इस बात के लिए तैयार हैं कि ओमप्रकाश राजभर को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement