scorecardresearch
 

यूपी के गोंडा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 2 की मौत तीन घायल

पुलिस ने कहा कि सोमवार को गोंडा में एक घर में अवैध पटाखा बनाने वाली यूनिट में विस्फोट हो गया. इस हादसे में एक लड़के समेत दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोगों घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, रगड़गंज गांव में मोहम्मद फारूक के घर में उस वक्त विस्फोट हुआ. जब कुछ लोग अंदर पटाखे बना रहे थे. धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू कर दिया. 

Advertisement
X
अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट. (सांकेतिक फोटो)
अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट. (सांकेतिक फोटो)

उत्तर प्रदेश के गोंडा में सोमवार को एक अवैध पटाखा बनाने की फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. धमाके में एक लड़के समेत दो लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हो गए हैं. 

Advertisement

पुलिस ने कहा कि सोमवार को गोंडा में एक घर में अवैध पटाखा बनाने वाली यूनिट में विस्फोट हो गया. इस हादसे में एक लड़के समेत दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोगों घायल हो गए.

पुलिस के अनुसार, रगड़गंज गांव में मोहम्मद फारूक के घर में उस वक्त विस्फोट हुआ. जब कुछ लोग अंदर पटाखे बना रहे थे. धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू कर दिया. 

धमाके में 15 वर्षीय आकाश, 30 वर्षीय लल्लू, 40 वर्षीय इश्तियाक, 17 वर्षीय अयास और 24 वर्षीय कृष्ण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को बेलसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. मेडिकल कॉलेज ले जाते वक्त रास्ते में आकाश और लल्लू की मौत हो गई, डॉ. दीपक सिंह ने कहा कि अन्य दो की हालत गंभीर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है. पुलिस के मुताबिक मोहम्मद फारूक पंजाब में रहता था.

Advertisement

एक प्रत्यक्षदर्शी रज्जन बाबा ने कहा कि घर का मालिक पंजाब के जालंधर में रहता है और जब विस्फोट हुआ तो कुछ लोग पटाखे बना रहे थे. विस्फोट के कारण घर की दीवार ढह गई और आसपास के घरों में दरारें आ गईं.

पंजाब में रहता है अवैध पटाखा फैक्ट्री का मालिक

गोंडा के पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने कहा कि डॉग स्क्वायड और फील्ड यूनिट मौके पर हैं और जांच की जा रही है.  उन्होंने कहा, "दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की जाएगी." कुशीनगर जिले में पुलिस ने अवैध पटाखा निर्माण इकाई का भंडाफोड़ किया है. चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और बड़ी मात्रा में पटाखे और विस्फोटक जब्त किए गए हैं. 

एएसपी रितेश कुमार मिश्रा ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी नन्हे हुसैन को रविवार को पडरौना के कटनवार रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से विस्फोटक बरामद किया.

जांच के दौरान तीन अन्य व्यक्तियों कैसर आलम, अलीसार और जाहिदा को अशोक गुप्ता के स्वामित्व वाले किराए के घर से पकड़ा गया, जहां वे कथित तौर पर पटाखा उत्पादन यूनिट का संचालन कर रहे थे.

पुलिस ने सोमवार को साइट से 28 बैग तैयार पटाखे, 8 बैग आंशिक रूप से बने पटाखे और लगभग 1.7 किलोग्राम बारूद बरामद किया है. ये लोग त्योहारी सीजन के दौरान मोटे मुनाफे पर बेचने के इरादे से थोक में पटाखे बना रहा था. आरोपियों पर विस्फोटक अधिनियम और बीएनएस की धारा 288 के तहत आरोप लगाए गए हैं.

Advertisement

पुलिस ने पटाखों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल और उपकरणों को भी बड़ी मात्रा में जब्त किया. यह कार्रवाई दिवाली से पहले अवैध पटाखा उत्पादन पर अंकुश लगाने के लिए चल रहे प्रयासों का हिस्सा है.

बरेली में दो अक्टूबर को जिले के सिरौली इलाके में स्थित विनिर्माण इकाई में विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई थी. यह यूनिट भी अवैध रूप से चलाई जा रही थी और पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement