scorecardresearch
 

बस्ती जिले में रंगदारी... सीने पर बाबा साहब का टैटू और हाथ में पिस्टल, Reel वायरल होने पर शख्स गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बस्ती से एक रील वायरल हो रही है, जिसमें एक युवक ने थाने को पिकनिक स्पॉट या टूरिस्ट प्लेस समझकर रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इतना ही नहीं इस युवक ने हाथ में पिस्टल लेकर भी रील बनाई. पुलिस का कहना है कि शख्स पिस्टल के साथ दो अलग-अलग जगहों पर रील बनाकर अपलोड किया है.

Advertisement
X
शख्स गिरफ्तार.
शख्स गिरफ्तार.

युवाओं में रील बनाने का क्रेज दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, वो हर मूवमेंट को रील बनाकर और सोशल मीडिया पर वायरल करके सेलिब्रेट करते हैं. ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती से सामने आया है. एक रील वायरल हो रही है, जिसमें एक युवक ने थाने के बाहर रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इतना ही नहीं इस युवक ने हाथ में पिस्टल लेकर भी रील बनाई है.

Advertisement

पूरा मामला कप्तानगंज थाना क्षेत्र का है. यहां एक युवक द्वारा बनाई गई रील काफी चर्चा में है. रील में साफ देखा जा सकता है कि कैसे उसने हाथ में पिस्टल पकड़ी हुई है और स्टाइलिश तरीके से हथियार का प्रदर्शन कर रहा है. ये युवक इतना बेखौफ है कि थाने में घुसकर रील बना ली. शख्स की एक और रील वायरल हुई है, जिसमें आप देख सकते हैं कि युवक थाने के गेट पर बैकग्राउंड म्यूजिक पर डांस करते हुए वीडियो बना रहा है.

ये भी पढ़ें- 'शेर चाहे जितना ही शांत हो जंगल का राजा...', थाना परिसर में Reel बनाने वाले दोनों युवक गिरफ्तार

देखें वीडियो...

वीडियो में गाना बज रहा है 'बस्ती जिला में रंगदारी केहू कुछ न उखाड़ी'. इन दो वीडियो के अलावा इस युवक की एक फोटो भी वायरल है, जिसमें उसने संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर की फोटो अपने सीने पर लगा रखी है और पीठ पर चमार जी का नारा लिखवाकर खुद को दलितों का नेता साबित करने की कोशिश करता नजर आ रहा है.

Advertisement

देखें वीडियो...

डिप्टी एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि युवक का नाम विकास यादव है, जो कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खैरी ओझा का रहने वाला है. उसने पिस्टल के साथ दो अलग-अलग जगहों पर रील बनाकर अपलोड किया है. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी पुलिस ने बरामद कर ली है. जिस पिस्टल से इस युवक ने रील बनाई है, दरअसल वह लाइटर है. लेकिन हथियार के साथ कोई भी दिखावा अपराध है, जिसके मद्देनजर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement