scorecardresearch
 

यूपी: आर्मी का कैप्टन का बता दारोगा पर झाड़ रहा था रौब, पूछने पर NDA का फुल फॉर्म तक नहीं बता पाया, सच्चाई जान पुलिस हैरान

शाहजहांपुर जिले में खुद को इंडियन आर्मी के जाट रेजीमेंट का कैप्टन बताने वाले एक फ्रॉड युवक को गिरफ्तार किया गया है. पूछने पर पता चला कि असल में वह सेना के अधिकारियों के यहां खाना बनाने का काम करता है.

Advertisement
X
शाहजहांपुर पुलिस की गिरफ्त में फर्जी आर्मी ऑफिसर
शाहजहांपुर पुलिस की गिरफ्त में फर्जी आर्मी ऑफिसर

यूपी के शाहजहांपुर में खुद को इंडियन आर्मी के जाट रेजीमेंट का कैप्टन बताने वाले एक फ्रॉड युवक को गिरफ्तार किया गया है. ये फ्रॉड युवक आर्मी की वर्दी पहनकर चौकी इंचार्ज पर रौब झाड़ रहा था और जांच रिपोर्ट बदलवाने का दबाव बना रहा था. शक होने पर पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसकी सारी पोलपट्टी खुल गई. वो एनडीए का फुल फॉर्म तक नहीं बता पाया. 

Advertisement

शाहजहांपुर पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया फर्जी आर्मी कैप्टन जेल में बंद दो लोगों को छुड़ाने के नाम पर एक परिवार से 50 हजार रुपये की मांग कर रहा था. फिलहाल, आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही सेना के अधिकारियों इसकी सूचना दे दी गई है. 

दरअसल, पूरा मामला निगोही थाना क्षेत्र के टिकरी पुलिस चौकी का है जहां आर्मी की वर्दी पहने एक युवक चौकी इंचार्ज के पास पहुंचा और खुद को जाट रेजीमेंट का कैप्टन बताते हुए एक मामले में जांच रिपोर्ट में फेरबदल करने दबाव बनाना शुरू कर दिया. शक होने पर जब दारोगा ने सेना से जुड़े सवाल पूछना शुरू किया तो कैप्टन की वर्दी पहने युवक बगले झांकने लगा. 

इसके बाद दारोगा ने युवक को चौकी में बैठा लिया और थाने पर इसकी सूचना दे दी. कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि गिरफ्तार किया गया युवक शहर के थाना सदर बाजार क्षेत्र के मऊ खास का रहने वाला रवि है, जो कुछ समय पहले आर्मी कैंट स्थित कैंटीन में दैनिक मजदूरी पर काम करता था. आजकल बरेली में जाट रेजीमेंट के अधिकारियों के यहां खाना बनाने का काम कर रहा था. 

Advertisement

पूछताछ में यह भी पता चला कि पकड़ा गया फर्जी कैप्टन पीलीभीत के रहने वाले चंदन लाल नाम के व्यक्ति से उसके जेल में बंद दो भाइयों को छुड़ाने के नाम पर 50 हजार रुपये मांग रहा था और इसी मामले में वह दारोगा को जांच रिपोर्ट में फेरबदल करने के लिए कह रहा था. लेकिन जब दारोगा ने उससे आर्मी से जुड़े कुछ सवाल किए तो उसकी बोलती बंद हो गई. 

फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किए गए फर्जी आर्मी कैप्टन के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके अलावा स्थानीय कैंट के सेना के अधिकारियों को भी सूचित कर दिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए फ्रॉड युवक को जेल भेज दिया गया है. 

मामले में सीओ प्रियांक जैन ने कहा कि पीलीभीत के सुनगढ़ी के रहने वाले चंदन लाल ने थाने पर सूचना दी थी एक व्यक्ति जो कि थाना सदर बाजार क्षेत्र का रहने वाला है खुद को आर्मी का अफसर बता रहा है और कैप्टन की वर्दी धारण किए हुए है. वह एक व्यक्ति को जेल से छुड़वाने के लिए 50 हजार रुपये की मांग कर रहा है. इस सूचना पर थाना निगोही पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया. जब पुलिस ने आरोपी युवक से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना नाम रवि और एनडीए में खुद को अफसर बताया. मगर जब उससे एनडीए की फुल फॉर्म पूछी गई तो वह नहीं बताया पाया.

Advertisement

उसने बताया कि मैं 10वीं पास हूं और कैंट क्षेत्र में पहले मजदूरी किया करता था. इस समय बरेली कैंट में जाट रेजीमेंट के अफसरों के यहां काम कर रहा हूं. हालांकि, आरोपी को आर्मी के बारे में अच्छी जानकारी है. उसके पास से कैंटीन का एक कार्ड भी मिला है. फिलहाल, आरोपी को न्यायालय  में प्रस्तुत किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement