नोएडा पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर की आड़ में ठगी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 6 मोबाइल फोन, 10 डेक्सटॉप, 6 फर्जी Receipt, 27 हजार रुपये केश और एक ऑल्टो कार बरामद की है. दरअसल थाना सेक्टर 63 पुलिस को एक युवक ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि आलोक नामक एक व्यक्ति ने नौकरी दिलवाने के नाम पर उसके साथ 67 हजार रुपये ठगे हैं.
शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस को पता चला कि सेक्टर 60 में मुख्य आरोपी आलोक द्वारा एक कॉल सेंटर चलाया जा रहा है. छापेमारी कर पुलिस ने मौके से कॉल सेंटर संचालकर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में इन्होंने बताया कि सबसे पहले Resume प्रोसेस करवाने के नाम पर 1800 से 1900 रुपये लेते थे. उसके बाद नामी कंपनियों में इंटरव्यू करवाने की बात कह कर और पैसे वसूलते थे.
मुख्य आरोपी पहले भी जेल जा चुका है
इन आरोपियों ने naukri.com का फर्जी लेटर तैयार कर के लोगों देते थे. जांच में पुलिस को यह भी पता चला है कि यह लोग अबतक नौकरी दिलाने के नाम पर 1200 युवाओं को अपना शिकार बना चुके हैं. कॉल करवाने के लिए आरोपियों ने 10 से 12 हजार रुपये की सैलरी पर लड़कियों को रखा था. वहीं इनके द्वारा अबतक 12 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी संचालक आलोक पहले भी जेल जा चुका है. जनवरी में जेल से छूटने के बाद आरोपी ने फिर से कॉल सेंटर का काम शुरू किया था.
कॉल सेंटर में छापेमारी कर 4 आरोपियों को अरेस्ट किया
इस मामले पर डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि एक युवक ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. जांच के बाद सेक्टर 60 में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी कर 4 युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपी नामी कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे वसूलते थे. इनके द्वारा अबतक 200 लोगों को शिकार बनाया है. लगभग 12 लाख रुपये के ट्रांजेक्शन की बात भी सामने आई है. आरोपियों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.