scorecardresearch
 

नोएडा में महिला चला रही थी फर्जी कॉल सेंटर, लोन के नाम पर 300 लोगों को ऐसे लगाया चूना

यूपी के नोएडा में एसटीएफ ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. एक महिला इस फर्जी कॉल सेंटर को चला रही थी और लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही थी. इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. एसटीएफ ने कॉल सेंटर से पांच मोबाइल फोन, 17 एटीएम/क्रेडिट कार्ड, तीन लैपटॉप, दो टैबलेट, 13 प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड, 13 अकाउंटिंग रजिस्टर, 75 फर्जी दस्तावेज और एक लाख से अधिक ग्राहकों का डेटा भी जब्त किया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि लोन देने के बहाने लोगों को इस फर्जी कॉल सेंटर के जरिए ठगा जा रहा था. इस फर्जी कॉल सेंटर को चलाने वाली एक महिला सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

एक अधिकारी ने कहा, यह गिरोह पिछले छह महीने से नोएडा के सेक्टर 63 के औद्योगिक क्षेत्र में एक किराए के दफ्तर में काम कर रहा था और अनुमान है कि इसने 300 से अधिक लोगों से करोड़ों रुपये ठगे हैं.

एसटीएफ ने कहा, "व्हाट्सएप के माध्यम से लोन चाहने वालों को भेजे गए जाली दस्तावेजों का उपयोग करके इंडिया बुल्स कंज्यूमर फाइनेंस से ऑनलाइन लोन दिलाने के बहाने लोगों के साथ ठगी की जा रही थी.  गिरोह के मास्टरमाइंड सहित आठ आरोपियों को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है."

जाली दस्तावेजों में इंडिया बुल्स के नाम पर जारी किए गए आईडी कार्ड, लोन सेंशन लेटर और लोन कन्फर्मेशन लेटर शामिल थे, इसमें कहा गया है कि लोन चाहने वालों को रजिस्ट्रेशन शुल्क, प्रोसेसिंग फीस, जीएसटी और लोन के बीमा के नाम पर धोखा दिया गया था.

Advertisement

अधिकारियों ने कहा कि एसटीएफ ने कॉल सेंटर से पांच मोबाइल फोन, 17 एटीएम/क्रेडिट कार्ड, तीन लैपटॉप, दो टैबलेट, 13 प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड, 13 अकाउंटिंग रजिस्टर, 75 फर्जी दस्तावेज और एक लाख से अधिक ग्राहकों का डेटा भी जब्त किया है. .

बयान के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान गिरोह की मास्टरमाइंड छाया सिंह, प्रिया शुक्ला, आंचल चौधरी, सुलेखा, अंकित सिंह, विजेंद्र प्रताप सिंह, अर्चना प्रजापति और शिवानी ठाकुर के रूप में की गई है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement