बिहार के गोपालगंज में फर्जी डीटीओ (DTO) बनकर वाहनों से वसूली करने के आरोप में दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के गुड्डू कुमार यादव और यूपी के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के निखिल मिश्रा के रूप में की गई है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन व 15 सौ नगद रुपया बरामद किया गया है. पुलिस की टीम इनसे पूछताछ में जुटी हुई है. गिरफ्तार युवकों ने पुलिस के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया है.
फर्जी डीटीओ बनकर कर रहे थे वाहनों से वसूली
बताया जाता है कि यूपी के एटा जिले के जयथरा थाने के जरवा गांव के आशीष यादव राजस्थान के नसीराबाद से अपने टेलर में डीजी जेनेरेटर लेकर अगरतला जा रहे थे. इसी दौरान बथनाकुट्टी के समीप फर्जी डीटीओ व उसके साथियों ने वाहन को रोककर कागजात की मांग की. उसके बाद वाहन चालक से 10 हजार रुपये की मांग की और चेकपोस्ट पास कराने के लिए अलग से दो हजार रुपये की मांग की गई.
यह भी पढ़ें: फर्जी ट्रैवल कंपनी बनाई, ऑफिस खोला... फिर विदेशी टूर का ऑफर देकर कर डाली 50 लाख की ठगी!
हालांकि, चालक ने बहस करने के बजाय फोन-पे से 11 हजार रुपये व एक हजार नकद दे दिया. उसके बाद बलथरी चेकपोस्ट पर रुकने को कहा गया. चेकपोस्ट को पार करने के बाद जैसे चालक आगे बढ़ा कि फिर चारों ने ट्रक को रोक कर 25 हजार रुपये की मांग की. इसी बीच कुचायकोट थाने की पुलिस पहुंच गयी और निखिल और गुड्डू कुमार को दबोच लिया जबकि दो युवक भागने में सफल हो गए. पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.
आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस
सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के समीप कुछ लोग डीटीओ बनकर वसूली कर रहे थे. एक वाहन चालक से 11 हजार रुपये ट्रांसफर भी करा लिया गया था. सूचना मिलते ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है व इनके साथ और कौन-कौन लोग शामिल थे, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.
(इनपुट- विकास कुमार दुबे)