scorecardresearch
 

GST अधिकारी बनकर कर रहे थे अवैध वसूली, पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को किया अरेस्ट

मुरादाबाद में तीन लोग फर्जी GST अधिकारी बनकर कारोबारियों से अवैध वसूली कर रहे थे. बोलेरो कार से पहुंचे आरोपियों ने बिल फर्जी बताकर पैसे मांगे. शक होने पर एक कारोबारी ने पुलिस में शिकायत की, जांच के बाद पता चला कि वे असली अधिकारी नहीं हैं. पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
तीन फर्जी GST अधिकारी गिरफ्तार
तीन फर्जी GST अधिकारी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में फर्जी अधिकारियों के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने तीन ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को GST अधिकारी बताकर कारोबारियों से अवैध वसूली कर रहे थे.

Advertisement

यह घटना 2 अप्रैल की सुबह 10:30 बजे की है, जब तीन लोग एक सफेद बोलेरो कार में कारोबारी इब्राहिम के पास पहुंचे. उन्होंने जांच के नाम पर इब्राहिम के बिलों को फर्जी बताया और उस पर जुर्माना लगाने की धमकी दी. उनमें से दो लोगों ने कहा कि गाड़ी में वरिष्ठ अधिकारी बैठे हैं, उनसे बात करो.

GST अधिकारी बन कारोबारियों से अवैध वसूली

जब इब्राहिम गाड़ी के पास पहुंचा तो उसने देखा कि पीछे की सीट पर एक व्यक्ति चश्मा लगाकर डायरी पकड़े बैठा था. उसने कारोबारी को डराने की कोशिश की और तुरंत पैसे देने को कहा. इस पर इब्राहिम को शक हुआ और उसने कटघर थाने में इसकी शिकायत कर दी.

पुलिस ने तुरंत गाड़ी नंबर की जांच की और पाया कि यह नंबर GST विभाग की किसी भी गाड़ी से मेल नहीं खाता. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी को रोका और तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया.

Advertisement

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार 

इस घटना पर एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि यह तीनों आरोपी कारोबारियों से फर्जी बिल के नाम पर वसूली कर रहे थे. इनके पास से उत्तर प्रदेश सरकार का एक बोर्ड भी मिला, जिसे दिखाकर वे खुद को अधिकारी बताते थे. पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement