scorecardresearch
 

यूपी के फिरोजाबाद में पकड़ा गया फर्जी दारोगा, आईकार्ड पर साल 2055 की एक्सपायरी डेट लिखवाकर घूम रहा था

फिरोजाबाद पुलिस ने फर्जी दारोगा को गिरफ्तार करते हुए बताया कि वो वर्दी का धौंस दिखाकर कभी टोल टैक्स नहीं देता था. राह चलते किसी को भी हड़का देता था. उसने धमकी देना, वसूली करना आदि गैरकानूनी चीजों को अपना धंधा बना लिया था. आइए जानते हैं कैसी खुली उसकी पोल...

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में फर्जी दारोगा
पुलिस की गिरफ्त में फर्जी दारोगा

यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो कई साल से फर्जी दारोगा बनकर रौब झाड़ रहा था. उसने पुलिस के फर्जी आईकार्ड भी बनवा रखे थे. और तो और इन फर्जी आईकार्ड पर उसने एक्सपायरी डेट भी लिख रखी थी. वो भी साल 2055 की. इसी चक्कर में वो पकड़ा गया. पुलिस ने फर्जी दारोगा को गिरफ्तार करते हुए बताया कि वो वर्दी का धौंस दिखाकर कभी टोल टैक्स नहीं देता था. राह चलते किसी को भी हड़का देता था. उसने धमकी देना, वसूली करना आदि गैरकानूनी चीजों को अपना धंधा बना लिया था. आइए जानते हैं कैसी खुली उसकी पोल...

Advertisement

दरअसल, थाना दक्षिण इलाके के इस्लामगंज में बुधवार की शाम को दो पक्षों का विवाद हो गया. एक पक्ष ने अपने परिचित मोहित यादव को बुला लिया. मोहित ने खुद को दारोगा बताया और मौके पर पहुंचते ही दूसरे पक्ष को हड़काना शुरू कर दिया. वह उनपर रौब झाड़ने लगा. लोग भी दारोगा समझकर उससे संभलकर बोल रहे थे. लेकिन इसी बीच किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दिया. 

थाने से पुलिस फोर्स के आते ही मोहित यादव गायब हो गया. लोगों ने पुलिस को बताया कि मोहित नाम का शख्स खुद को दारोगा बताकर अभद्रता कर रहा था. ऐसे में पुलिस भी सोच में पड़ गई. ऐसा कौन शख्स है जो खुद को दारोगा बताकर गलत काम कर रहा है. जांच-पड़ताल करते हुए बीते 20 सितंबर को बस स्टैंड के पास पुलिस ने मोहित को धर दबोचा. वो वहां पर अवैध वसूली कर रहा था. 

Advertisement
आईकार्ड देख हुआ पुलिस को शक

मोहित ने अपना परिचय सब-इंस्पेक्टर के तौर पर दिया और कहा कि वो वर्तमान में मथुरा में तैनात है. लेकिन पुलिस को उसकी बातों से शक हुआ. गहनता से पूछताछ की तो पता चला वो फर्जी पुलिसवाला बनकर सालों से घूम रहा है. दरअसल, जब मोहित ने अपना आईकार्ड दिखाया तो उसपर एक्सपायरी वर्ष-2055 लिखा हुआ था. इसपर पुलिस का शक यकीन में बदल गया और मोहित को हिरासत में ले लिया गया. 

फर्जी दारोगा बनकर झाड़ रहा था रौब 

सख्ती से पूछताछ की तो मोहित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि वह अभी दारोगा भर्ती की परीक्षा की तैयारी कर रहा है. गांव में लोगों पर रौब झड़ने के लिए उसने फर्जी आईकार्ड बना लिया था. गांव के लोगो को बताया कि वह मथुरा रिफाइनरी थाने में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात है. फिलहाल, पुलिस ने इस फर्जी दारोगा को पड़कर हवालात में डाल दिया है. 

पुलिस ने किया फर्जी दारोगा को गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस का आईकार्ड दिखाकर ये शख्स बिना टोल दिए गाड़ी को पास कराता था. इसने कई लोगों पर रौब झाड़ते हुए अवैध वसूली भी की है. पूछताछ कर इसे जेल भेजा जा रहा है. शख्स के पास से वर्दी, आईकार्ड तथा अन्य पुलिस का सामान बरामद हुआ है.

Live TV

Advertisement
Advertisement