नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस ने झूठे रेप केस में फंसाने और धमकी देकर रुपये वसूलने वाली युवती को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी युवती को जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस के मुताबिक, युवती पर पहले भी इस तरह का मुकदमा दर्ज हो चुका है. साथ ही आरोपी पहले भी इस तरह के हनीट्रैप के मामले में जेल जा चुकी है.
जानकारी के मुताबिक, नोएडा के थाना सेक्टर-39 में एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी. उसने पुलिस से की शिकायत में कहा था कि उसकी गर्लफ्रेंड झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी दे रही है. वह 2 लाख रुपए की मांग कर रही है. युवती से कुछ महीनों पहले ही उसकी दोस्ती हुई थी. उसने अपना नाम नेहा ठाकुर बताया था.
दो लाख रुपये दो, नहीं तो रेप के आरोप में भिजवा दूंगी जेल
कुछ दिन बाद युवती शादी करने के लिए दबाव बनाने लगी. फिर युवती शादी नहीं करने पर वह युवक को रेप के केस में फंसाने और जेल भिजवाने की धमकी देने लगी. इसके बाद युवक शादी के लिए मान गया. शादी की बात मानने के बाद युवती ने कहा कि उसे दो लाख रुपये चाहिए, नहीं तो वह उसे रेप के आरोप में जेल भिजवा देगी.
पैसे की मांग के बाद युवक ने पुलिस से घटना की शिकायत की. वहीं, पुलिस को पूछताछ के बाद पता चला कि युवती का असली नाम सूफिया है और वह मूलरूप से अलीगढ़ की रहने वाली है.
युवती पर पहले भी दर्ज हुआ था केस- एडिशनल डीसीपी
मामले में नोएडा के एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया, "सूफिया को गिरफ्तार किया गया है. युवती नाम बदलकर एक युवक से दो लाख रुपये की मांग कर रही थी. पैसे न देने पर रेप के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी भी दे रही थी."
शक्ति अवस्थी ने आगे बताया, "पीड़ित की शिकायत के बाद आरोपी युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. युवती मूलरूप से अलीगढ़ की रहने वाली है. उसके खिलाफ पहले भी इस तरह का मुकदमा दर्ज हो चुका है. फिलहाल, युवती को जेल भेज दिया गया है."