उत्तर प्रदेश के रामपुर पुलिस ने फर्जी लूट के साजिश का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, रामपुर के सैफनी थाना क्षेत्र के रहने वाले तिरमिल सैनी ने पुलिस को 28 फरवरी को खुद से दो लाख रुपये लूटे जाने की कहानी सुनाई थी. इसके बाद पुलिस घटना के खुलासे को लेकर जुट गई.
इसके बाद पुलिस ने तथ्यों को खंगाला. इस दौरान पुलिस का शक तिरमिल सैनी पर पहुंच गया. पुलिस ने आरोपी से जब पूछताछ कि तो पता चला कि उसने अपने पार्टनर को लूट की घटना में फंसाने के लिए यह साजिश रची थी. फिलहाल, फर्जी लूट की घटना का खुलासा हो गया है और आरोपी कानून के शिकंजे में है.
कोई व्यक्ति झूठ बोलता है, तो बहुत तकलीफ होती है- पुलिस अधीक्षक
मामले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने कहा कि हमारे सामने कोई व्यक्ति झूठ बोलता है, तो बहुत तकलीफ होती है. फिर जो सही होता है, उसे भी हम शक के चश्मे से देखना शुरू कर देते हैं. 28 फरवरी को सैफनी में एक युवक ने दो लाख रुपये की लूट की जानकारी दी.
जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से दो लाख रुपये भी बरामद हुआ है. फिलहाल, आरोपी पर फर्जी लूट की कहनी बनाने के आरोप में मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. मामले में पुलिस को अच्छा काम करने के लिए दस हजार रुपये का इनाम दिया गया है.