स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने फर्जी नाम से सिम खरीदकर विदेशों में सप्लाई करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी भारत के एक्टिव सिम कार्ड को दुबई, कंबोडिया और चीन समेत कई देशों में भेजता था. आरोपी की पहचान ऋतिक राज के तौर पर हुई है. वह दो से 2500 हजार रुपये तक में सिम बेचता था. वो अब तक 400 से 500 सिम कार्ड विदेश भेज चुका है.
पुलिस आरोपी के अन्य सदस्यों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. उसके कब्जे से 179 सिम बरामद हुए हैं, जो फर्जी आइडी पर खरीदे गए हैं. जानकारी के मुताबिक STF को इनपुट मिला था कि एक गैंग फर्जी आईडी पर सिम खरीदकर उन्हें विदेश में बेचते हैं. साथ ही इस सिम कार्ड से फर्जी यूपीआई और अकाउंट तैयार कर ऑनलाइन गेमिंग एप डाउनलोड कर धोखाधड़ी करते हैं. इसी गैंग का एक सदस्य दिल्ली जाने वाली रोडवेज बस स्टैंड जनपद मेरठ पर खड़ा है. इस इनपुट पर एसटीएफ टीम ने ऋतिक राज को गिरफ्तार किया.
फर्जी सिम कार्ड विदेश भेजने वाला गिरफ्तार
पुलिस को पूछताछ में आरोपी ऋतिक राज ने बताया कि टेलीग्राम पर फेक सिम कार्ड बैंक अकाउंट @prem_singh_seller नाम से चैनल है. इसके माध्यम से फर्जी सिम की खरीदने वाले संपर्क करते हैं. इसी के चैनल के जरिए विदेशों में फर्जी सिम कार्डों को भेजा जाता है.
टेलीग्राम चैनल के जरिए फर्जी सिम कार्ड बेचे जाते हैं
टेलीग्राम चैनल के जरिए ही उसकी मुलाकात रोनित कुशवाहा नाम के युवक से हुई थी जो महोबा का रहने वाला है. वो लगभग 2 हजार सिम ले चुका है और 3 से 4 हजार सिम विदेशों में सप्लाई कर चुका है. दिल्ली के न्यू अशोक नगर में रहने वाले वासिफ और शकील ने ऋतिक राज से 2800 रुपये के रेट से सिम लेने के लिए दिल्ली बुलाया था.