scorecardresearch
 

एक झटके में उजड़ गया परिवार... यूपी के बांदा से छत्तीसगढ़ जा रहे टीचर की कार पर पलटा ट्रक, पति-पत्नी और मासूम बेटे की मौत

Road Accident: सड़क हादसे में परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पति, पत्नी और उनका बच्चा शामिल है. वे कार से जा रहे थे, तभी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी.

Advertisement
X
बांदा: सड़क हादसे में परिवार के तीन लोगों की मौत
बांदा: सड़क हादसे में परिवार के तीन लोगों की मौत

यूपी के बांदा जिले से निकला एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया. हादसे में परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पति, पत्नी और उनका बच्चा शामिल है. वे कार से जा रहे थे, तभी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में तीनों की जान चली गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.   

Advertisement

बता दें कि अतर्रा कस्बे के रहने वाले एक शख्स जो छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय में टीचर हैं, बीते दिन (30 जून) अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कार से जा रहे थे. क्योंकि, स्कूल खुल गए हैं. उसी दौरान रास्ते मे एमपी के सतना-मैहर रोड पर टोल प्लाजा के पास एक हैवी ट्रेलर ट्रक जो लोहा लेकर जा रहा था, उसने कार को टक्कर मार दी. हादसे के बाद ट्रक कार के ऊपर पलट गया. जिससे टीचर पति और उनकी पत्नी व एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, कार में मौजूद 5 साल की एक बच्ची बाल-बाल बच गई. उसे मामूली चोटें आई हैं. 

हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. स्थानीय पुलिस ने क्रेन और गैस कटर से शवों को बमुश्किल से गाड़ी से बाहर निकाला. घटना के बाद बांदा में रहने वाले मृतक के परिजनों का बुरा हाल है. आज जब तीन शव घर पहुंचे तो परिजनों में हाहाकार मच गया. बस 5 साल की मासूम बच्ची ही परिवार में रह गई थी.  

Advertisement

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले राम प्रताप द्विवेदी के बेटे कुलदीप छत्तीसगढ़ के सूरजपुर इलाके के नवोदय विद्यालय में टीचर हैं. गर्मी की छुट्टियों में घर आये हुए थे. बीते दिन वह पत्नी रुचि, बेटे गोपाल (10) और बेटी गौरी (4) के साथ कार से छत्तीसगढ़ जा रहे थे. 

उसी दौरान सतना के उचेरहा टोल प्लाजा के पास ओवरटेक करने के चक्कर मे एक ट्रेलर जो लोहा लेकर जा रहा था, उसका पहिया निकल गया. जिससे बेकाबू तेज रफ्तार ट्रक गाड़ी के ऊपर पलट गया और मौके पर ही कुलदीप, रुचि और गोपाल की मौत हो गई. वहीं, बेटी गौरी सीट के नीचे गिर जाने से बाल-बाल बच गई. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement