उत्तर प्रदेश के जालौन से लव जिहाद का एक मामला सामने आया है. कोंच इलाके में रहने वाली एक नाबालिग लड़की को दूसरे धर्म के लड़के से प्यार हो गया. इसके बाद घर से भाग रहे प्रेमी जोड़े को गुस्साए पड़ोसियों ने बीच सड़क पकड़ लिया और लड़के की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. लड़की के परिजनों ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी नाबालिग है और लड़का बहल फुसलाकर उसे अपने साथ भगाकर ले जा रहा था. पुलिस ने आरोपी लड़के और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.
नाबालिग की मां का आरोप है कि ग्वालियर के कंपू इलाके के रहने वाले आर्यन खान और ड्राइवर ने मिलकर उनके बेटी को लव जिहाद के तहत फंसाया और उसका धर्म परिवर्तन कराना चाहते थे, जहां उसके साथ कोई बड़ी घटना हो सकती थी, इन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
नाबालिग को भागकर अपने साथ ले जा रहा था मुस्लिम युवक
यह पूरा मामला जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि लड़की ग्वालियर (मध्यप्रदेश) में पढ़ाई कर रही थी. उसी दौरान उसकी मुलाकात ग्वालियर निवासी मुस्लिम आर्यन नाम के लड़के से हुई. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों शादी के ख्वाब देखने लगे. इनके प्यार की भनक लड़की के परिजनों को लगी तो उसे ग्वालियर से कोंच बुला लिया. कुछ दिन बाद प्रेमी आर्यन अपने दोस्त के साथ कोंच आया और प्रेमिका को अपने साथ ले जाने लगा.
नाबालिग लड़की की मां ने लगाया लव जिहाद का आरोप
जब लड़की के परिजनों को यह पता चला कि उनकी बेटी अपने प्रेमी के साथ भाग गई है तो उन्होंने पड़ोसियों की मदद से दोनों को ढूंढना शुरू किया. कुछ ही घंटों में तीनों को पकड़ लिया और प्रेमी और उसके दोस्त की मौके पर ही धुनाई कर दी फिर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. लड़की की मां के मुताबिक उनकी बेटी नाबालिग है और आर्यन उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले जा रहा था. उसका धर्म बदलकर उससे शादी करना चाहता था. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लड़के को जेल भेज दिया है.
पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
इस मामले पर सीओ रामसिंह ने बताया कि तहरीर मिली है कि एक नाबालिग लड़की ग्वालियर में रहकर पढ़ाई कर रही थी. उसी दौरान वह एक मुस्लिम लड़के के संपर्क में आई. लड़का उसे घर से भागाकर ले जा रहा था. तभी रास्ते में उसे पकड़ लिया और उन्हें हिरासत में लेकर कोतवाली ले आए. आरोपी के खिलाफ दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है.