उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में धर्म परिवर्तन कर नाबालिग लड़की के साथ जबरन शादी करने का मामला सामने आया है. लड़की के परिजनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर हंगामा किया. पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने 8 नामजद लोगों के खिलाफ आईपीसी धारा 363, 366 और 120B के तहत केस दर्ज किया है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है.
यह मामला पिपरी थाना इलाके का है, परिजनों का आरोप है कि कोखराज थाना क्षेत्र का रहने वाला मुस्लिम युवक उनकी 17 वर्षीय नाबालिक बेटी को बहला फुसलाकर अपने झांसे में ले लिया और उसका धर्म परिवर्तन करा कर उसके साथ जबरन शादी करना चाह रहा है. वह उनकी बेटी की हत्या भी कर सकते हैं. बेटी ने शुक्रवार की रात घर मे रखा चार लाख 32 हजार लेकर अचानक गायब हो गई. पीड़ित पिता का कहना है कि मुस्लिम युवक कार से आया और बेटी को किडनैप कर अपने साथ ले गया.
प्रेमी के साथ फरार हुई 17 साल की नाबालिग
पीड़ित पिता की तहरीर मिलते ही 8 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों तक पहुंच नहीं पाई है. इससे नाराज परिजनों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया और इंसाफ की गुहार लगाई. पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया और जल्द ही लड़की की बरामदगी और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.
पुलिस ने 8 के खिलाफ दर्ज किया केस
इस मामले पर एडिशनल एसपी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि पिपरी थाना क्षेत्र से संबंधित मामला सामने आया है. दो मार्च रात लड़की गायब हुई थी, उन्हें पकड़ने के लिए टीम भेजी गईं हैं. जल्दी ही लड़की की बरामदगी होगी. धर्मं परिवर्तन का जो आरोप है उसकी जांच की जा रही है, जो भी साक्ष्य मिलेंगे उसी के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.