scorecardresearch
 

इटावा हत्याकांड: एक-एक कर पत्नी और 3 बच्चों का गला घोंटा... आरोपी पति ने बताई पूरी कहानी

इटावा के लालपुरा में सर्राफा व्यापारी मुकेश वर्मा ने पत्नी और तीन बच्चों की नींद की गोली देकर और फिर गला दबाकर हत्या कर दी. पारिवारिक विवाद के कारण उसने यह खौफनाक कदम उठाया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी ने बताया कि पिछले 8,10 सालों से काफी टेंशन चल रही थी, जिसे वो सहन नहीं कर पा रहा था.

Advertisement
X
मुकेश वर्मा ने की पत्नी और तीन बच्चों की हत्या
मुकेश वर्मा ने की पत्नी और तीन बच्चों की हत्या

उत्तर प्रदेश के इटावा सर्राफा कारोबारी की पत्नी और तीन बच्चों की संदिग्ध मौत पर बड़ा अपडेट सामने आया है. आरोपी मुकेश ने बताया कि यह घटना करवा चौथ के पहले ही होने जा रही थी, क्योंकि घर में पिछले 8, 10 सालों से काफी टेंशन चल रही थी, उसे वो सहन नहीं कर पा रहा था. बता दें, थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लालपुरा इलाके के रहने वाले सर्राफा व्यापारी मुकेश वर्मा ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर दी थी.

Advertisement

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि मुकेश ने पहले अपनी पत्नी रेखा (45 वर्ष), बेटी भाव्या (20 वर्ष), बेटी काव्या (16 वर्ष), और बेटे (11 वर्ष) को नींद की गोलियां दीं, जिससे वे बेहोश हो गए. फिर एक-एक कर उसने सबका गला दबा दिया. 

मुकेश वर्मा ने की परिवार की हत्या

घटना के बाद मुकेश खुद आत्महत्या करने के इरादे से रेलवे ट्रैक पर पहुंचा, लेकिन जीआरपी ने उसे बचा लिया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि पारिवारिक विवाद और मानसिक तनाव के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया. इस मामले पर एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि मुकेश की गिरफ्तारी के बाद उसकी मानसिक स्थिति की जांच भी की गई. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले पर निशान पाए गए, जिससे हत्या की पुष्टि होती है. 

वहीं आरोपी मुकेश ने बताया कि परिवार से काफी समय से विवाद चल रहा था, उस वजह से दिल्ली में भी कुछ टेंशन हुई. जिसे झेल पाना मुश्किल हो रहा था. मैडम ने टेंशन के बारे में पूछा तो हमने कहा कि मेरा मन है कि हम खत्म हो जाएं. तब उन्होंने कहा कि जब तुम खत्म हो तो हमको भी साथ लेकर चलो, तुम्हारे पीछे परिवार को कोई देखने वाला नहीं है. ना ही बच्चे ऐसे हैं कि नौकरी करके घर चला पाएंगे. 

Advertisement

नींद की गोली देने के बाद पत्नी का गला दबाया

खर्चे सभी के हैवी हैं जब जाना तो साथ लेकर जाना. तब उन्होंने कहा खत्म होने का ऐसा काम साथ में ही करना, फिर मैडम ने कहा कि करवा चौथ हो जाने दो उसके बाद ही करना अभी दिमाग मत लगाओ. फिर हम कानपुर चले गए लौट कर आए उसके बाद व्यवस्था बनाई. मैडम ने कहा कि ऐसा कर दो जिससे तड़पन ज्यादा ना हो, फिर हमने नींद की गोली दे दी. क्योंकि 2003 में पहली पत्नी जब खत्म हुई थी तो उन्होंने भी नींद की ही गोली मांगी थी.

गला दबाकर की बच्चों की हत्या

सबसे पहले मैडम खत्म हुई उसके बाद बच्चे खत्म हुए, हम तो बच गए हमारे ऊपर ट्रेन के सात डिब्बे निकल गए, नींद की गोली से सभी की मौत नहीं हुई रस्सी से मौत हुई है. पहले मैडम का फंदा नहीं लगा तो पहले घबराहट वाली गोली दे दी, उसके बाद खत्म हुई हैं. गले में रस्सी से हमने फंदा लगाया, हमने रस्सी से पहले पत्नी का गला घोंटा, उसके बाद बच्चों का गला घोंटा, जब बच्चों ने कहा कि क्या कर रहे हैं, तब हमने हाथ फेरा कहा कि हम अकेले जा नहीं पाएंगे, साथ लेकर जा रहे हैं.

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement