scorecardresearch
 

सजा-ए- मौत दो, हम रिहाई की कोशिश नहीं करेंगे... औरैया हत्याकांड में अनुराग के भाई- बहन की मांग

औरैया जिले में शादी के बमुश्किल 15 दिन बाद ही दिलीप नामक युवक की हत्या कर दी गई. इस हत्या की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि दिलीप की नई नवेली पत्नी प्रगति ने अपने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर रची थी. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अनुराग के परिवार ने उसके लिए सजा-ए-मौत की मांग की है.

Advertisement
X
हत्या का 15 दिन पहले हुई थी प्रगति और दिलीप की शादी
हत्या का 15 दिन पहले हुई थी प्रगति और दिलीप की शादी

मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद हाल में उत्तर प्रदेश के ही औरैया जिले में शादी के बमुश्किल 15 दिन बाद ही दिलीप नामक युवक की हत्या कर दी गई. इस हत्या की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि दिलीप की नई नवेली पत्नी प्रगति ने अपने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर रची थी. फिलहाल, पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

मामले में अनुराग के परिवार ने मंगलवार को उसके लिए सजा-ए- मौत की मांग की और कहा कि वे उसे जेल से रिहा करवाने की कोशिश नहीं करेंगे. बता दें शादी के बमुश्किल 15 दिन बाद, 25 साल के दिलीप यादव की औरैया में उसकी पत्नी प्रगति यादव और उसके प्रेमी अनुराग उर्फ ​​मनोज द्वारा कथित तौर पर बुलाए गए भाड़े के हत्यारे ने हत्या कर दी. अनुराग के साथ प्रगति और भाड़े के हत्यारे रामजी चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. अनुराग के भाई आलोक ने संवाददाताओं से कहा कि उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

आलोक ने कहा, 'हमारी तरफ से कोई भी उसे जेल से रिहा करवाने की कोशिश नहीं करेगा. उसने ऐसा काम किया है जिसकी निंदा की जानी चाहिए. उसे सजा-ए-मौत मिलनी चाहिए. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.'

Advertisement

अनुराग की बहन ने कहा, 'अगर मेरा भाई अपराध में शामिल है, तो उसे सलाखों के पीछे डाल दिया जाना चाहिए.' उसने कहा कि परिवार को प्रगति के साथ अनुराग के रिश्ते के बारे में पता नहीं था.पुलिस के अनुसार, दिलीप 19 मार्च को एक खेत में घायल अवस्था में पाया गया था. 21 मार्च को अस्पताल में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि प्रगति और अनुराग ने दिलीप की हत्या के लिए चौधरी को 2 लाख रुपये की सुपारी दी थी.

अनुराग के परिवार के अलावा इधर प्रगति का पूरा परिवार भी सदमे में है. उन्होंने मांग की कि आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement