यूपी के बांदा में 65 साल के बुजुर्ग का शव 90 फीट गहरे बोरवेल में पड़ा मिला था. मगर, शव मिलने के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी उसे बोरवेल से बाहर नहीं निकाला जा सका है. SDRF और पुलिस प्रशासन का रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है. पुलिस का कहना है कि शनिवार शाम या रविवार सुबह तक बुजुर्ग के शव को रिकवर कर लिया जाएगा.
वहीं, सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि पुलिस इस मामले में चौकाने वाला खुलासा करने जा रही है. जानकारी लेने पर एएसपी ने कहा कि अभी बताना जल्दबाजी होगी, हमारी जांच जारी है पुष्टि होने के बाद ही खुलासा किया जाएगा. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि अवैध संबंधों के चलते किसान की हत्या की गई है.
दरअसल, मामला जसपुरा थाना के रामपुर गांव का है. गांव के ही रहने वाला रामप्रसाद गुमशुदा था. तलाशी के दौरन उनके कपड़े पुलिस टीम को रामप्रसाद के खेत से दूरी पर मौजूद सरकारी बोरवेल के पास मिले थे.
ध्यान से देखने पर पाया गया कि रामप्रसाद का शव बोरवेल में 50 फीट की गहराई पर अटका हुआ था. 28 दिसंबर से लगातार रामप्रसाद के शव को सही सलामत बाहर निकालने लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है.
परिजनों ने जताई आत्महत्या की आशंका
परिजनों का कहना था कि शायद उन्होंने बोरवेल में कूदकर जान दे दी है. ऐसा कदम इसलिए उठाया है कि वो पांच साल से पेट की बीमारी से परेशान थे. उनका इलाज भी चल रहा था, लेकिन कुछ आराम भी नहीं मिला था. उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) से कई साल पहले कर्ज भी लिया था.
यह है एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र का कहना
इस मामले पर बांदा एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने कहा है कि शव को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही शव को रिकवर कर लिया जाएगा. शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसके बाद ही हत्या है या आत्महत्या इसकी पुष्टि हो पाएगी.