उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक सांड ने किसान पर हमला कर उसे जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. सांड के इस आतंक से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.
यह घटना थाना बौंडी क्षेत्र के अंतर्गत गांव हेमनापुर मजरा की है. यहां रहने वाले उदयराज (45) बीते 15 नवंबर को अपने घर पर काम कर रहे थे. इस बीच सांड एक गाय का पीछा करते हुए उनके घर पहुंचा.
सांड के हमले से किसान की दर्दनाक मौत
उदयराज ने लाठी से सांड को भगाने का प्रयास किया लेकिन सांड ने उलटे ही उन पर हमला बोल दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने उदयराज को बचाने का प्रायस किया लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी. ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इस घटना के बाद ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ गुस्से का माहौल है.
घटना के बाद लेखपाल ने गांव का किया दौरा
इस घटना के बाद हल्का लेखपाल बृजेश कुमार सिंह ने भी गांव का दौरा कर रिपोर्ट तहसील को भेज दी है. गांव निवासी राम अवतार ने बताया कि क्षेत्र के भौंरी, हेमनापुर, सिपहिया हुलास, संगवा, समदा और समेत अन्य गांवों में छुट्टा मवेशियों को आतंक है. अधिकारी मवेशियों को नहीं पकड़ रहे हैं. सभी ने सांड और अन्य मवेशियों को पकड़े जाने की मांग की है.