scorecardresearch
 

UP: बदायूं में पोल्ट्री फार्म में सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या

यूपी के बदायूं में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई जिससे इलाके में सनसनी मच गई. मृतक की पहचान 32 साल के रामपाल के रूप में हुई है. उसकी पत्नी अशलेख ने पुलिस को बताया कि रात करीब 2 बजे दो अज्ञात लोग फार्म में घुसे और उसके सिर में गोली मार दी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में अज्ञात बदमाशों ने एक 32 साल के किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना शनिवार रात बिल्सी क्षेत्र में स्थित एक पोल्ट्री फार्म में हुई, जब किसान सो रहा था.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 32 साल के रामपाल के रूप में हुई है. उसकी पत्नी अशलेख ने पुलिस को बताया कि रात करीब 2 बजे दो अज्ञात लोग फार्म में घुसे और उसके सिर में गोली मार दी.

घटना के तुरंत बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस टीम, सर्किल ऑफिसर संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में, घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.

पुलिस ने हत्या के पीछे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और रामपाल की पत्नी और अन्य लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने कहा, 'हम जल्द ही इस मामले का खुलासा करेंगे.'

स्थानीय लोगों ने बताया कि रामपाल और उसकी पत्नी पोल्ट्री फार्म में ही रहते थे. इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है, और लोग जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं. पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है.

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement