scorecardresearch
 

खेत पर अलाव के पास ही सो गया किसान, आग की चपेट में आने से जिंदा जला

खेत पर अलाव जलाकर सो रहा किसान खुद ही आग की चपेट में आ गया. उसकी खेत पर ही जलकर मौत हो गई. दूसरे किसान जब तक युवक की मदद करने के लिए पहुंचे, तब तक काफी देर हो चुकी थी. गांव के प्रधान का कहना है कि युवक शराबी था और नशे में अलाव के पास सो रहा था.

Advertisement
X
मृतक राजू.
मृतक राजू.

यूपी के अलीगढ़ में खेत की रखवाली कर रहा किसान अलाव की आग में जलने की वजह से मर गया. आस-पास के खेतों पर काम कर रहे किसानों ने मृतक के परिजनों को किसान की मौत की जानकारी दी. रविवार-सोमवार की दरमियानी रात किसान की मौत हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

घटना के बाद से मृतक के घर मातम पसरा हुा है. दरअसल, यह घटना अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव नानऊ के माजरा नगला रिसालदार की है. यहां का रहने वाला राजू फलस की रखवाली के लिए खेत पर गया हुआ था. सर्दी से बचने के लिए उसने अलाव जलाया हुआ था. 

ठंड लगने पर अलाव के पास ही सो गया 

रात में ठंड लगने पर राजू अलाव के करीब ही सो गया था. आग से निकलती लपटों की जद में राजू के कपड़े आ गए और वह आग में घिर गया. राजू की चीखें सुनकर किसान मौके पर पहुंचे थे. मगर, वह राजू को नहीं बचा सके. उनके सामने ही राजू ने दम तोड़ा दिया.

साथी किसानों ने दी परिवार को जानकारी

आस-पास के खेत के किसान जब तक उसकी मदद को पहुंचते और कुछ कर पाते, तब तक काफी देर हो चुकी थी. गंभीर रूप से झुलसने की वजह से राजू की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद उन किसानों ने राजू के परिवार वालों को घटना की जानकारी दी. 

Advertisement

राजू की मौत की खबर सुनकर उसके घर में हंगामा मच गया. जब परिवार के लोग खेत पर पहुंचे, तो देखा कि राजू का शव पड़ा हुआ है. उसके पास ही खाने का टिफिन भी रखा हुआ है.

पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम

घटना की जानकारी मिलने के बाद अकराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और जरूरी लिखा-पढ़ी करने के बाद राजू के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुर्चरी भिजवा दिया.  

प्रधान ने बताया- शराब पीता था राजू

जानकारी को लेकर ग्रामप्रधान ने बताया कि राजू शराब पीने का आदी था. नशे की हालत में वह अलाव के पास ही सो गया था. इसी दौरान वह आग की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement