scorecardresearch
 

यूपी: गाली दी, जूते मरवाने की धमकी दी... BJP सांसद पर बिजली विभाग के अधिकारी ने लगाए आरोप! ऑडियो वायरल

Farrukhabad News: दावा किया जा रहा है कि ऑडियो क्लिप में फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत और बिजली विभाग के जेई होरीलाल वर्मा के बीच बातचीत हो रही है. सांसद ने होरीलाल को फोन किया था, जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग जेई ने वायरल कर दी.  

Advertisement
X
यूपी: बीजेपी सांसद पर अधिकारी को फोन पर धमकी देने का आरोप (सांकेतिक फोटो)
यूपी: बीजेपी सांसद पर अधिकारी को फोन पर धमकी देने का आरोप (सांकेतिक फोटो)

यूपी के फर्रुखाबाद से बीजेपी सांसद की एक कथित ऑडियो क्लिप हो रही है. इसमें सांसद बिजली विभाग के अधिकारी को गालियां देते सुनाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अधिकारी को जूते से मरवाने की बात तक कह डाली. बीजेपी सांसद ने ट्रांसफार्मर को लेकर ग्रामीणों की ओर से फोन किया था, जिस पर अधिकारी की उनसे बहस हो गई. 

Advertisement

दावा किया जा रहा है कि ऑडियो क्लिप में फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत और बिजली विभाग के जेई होरीलाल वर्मा के बीच बातचीत हो रही है. सांसद ने होरीलाल को फोन किया था, जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग जेई ने वायरल कर दी. हालांकि, 'आजतक' इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता. 

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, शमसाबाद क्षेत्र के गांव नगला बसोला में अमृतपुर उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति की जाती है. पिछले महीने यहां रखा ट्रांसफार्मर खराब हो गया था. बार-बार शिकायत के बाद भी जब ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो नगला बसोला के ग्रामीण बाढ़ग्रस्त पड़ोसी गांव में रखे ट्रांसफार्मर को नाव से उठा लाए. 

इसी को लेकर जेई होरीलाल ने ग्रामीणों के खिलाफ ट्रांसफार्मर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था. जिस पर ग्रामीणों ने सांसद से मदद की गुहार लगाई थी. जब सांसद ने इस संबंध में जेई को फोन घुमाया तो जेई ने कुछ खास तवज्जो नहीं दिया. जिस पर सांसद का पारा चढ़ गया और वो जेई पर भड़क उठे. जेई के मुताबिक, सांसद ने न सिर्फ गालीगलौज की बल्कि जूते मारने की बात भी कही. और कहा कि दिमाग ठीक करवा देंगे. 

Advertisement

हालांकि, ट्रांसफार्मर चोरी के मुद्दे पर सांसद का कहना है कि उसे रखवाया गया था, चुराया नहीं गया था. जेई को जनप्रतिनिधि से बात करने की भी तमीज नहीं है. उन्होंने जेई पर ग्रामीणों से ट्रांसफार्मर के बदले पैसे मांगने का भी आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, इस घटना को लेकर इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है. 


Advertisement
Advertisement