scorecardresearch
 

UP: फतेहपुर में खड़ी बस से टकराई श्रद्धालुओं की क्रूजर, एक महिला की मौत, 10 घायल

फतेहपुर के प्रयागराज-कानपुर हाईवे (NH2) पर श्रद्धालुओं की तेज रफ्तार ट्रैवलर खड़ी बस से टकरा गई. हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है. सभी घायल महाराष्ट्र और कर्नाटक के रहने वाले थे और महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे.

Advertisement
X
श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार ट्रैवलर खड़ी बस से टकराई
श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार ट्रैवलर खड़ी बस से टकराई

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बुधवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ. प्रयागराज-कानपुर हाईवे (NH2) पर महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर खड़ी बस से टकरा गई. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्मट के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement

यह घटना फतेहपुर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अहिरन खेड़ा मोड़ पर सुबह 4:44 बजे हुई. सभी श्रद्धालु महाराष्ट्र और कर्नाटक से महाकुंभ स्नान के लिए आए थे और लौट रहे थे. रास्ते में तेज रफ्तार ट्रैवलर ने हाईवे किनारे खड़ी बस को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस आगे की ओर खिसक गई और ट्रैवलर में से धुआं निकलने लगा. हादसे का पूरा वीडियो CCTV कैमरे में कैद हो गया.

प्रयागराज-कानपुर हाईवे दर्दनाक सड़क हादसा

हादसे में कर्नाटक के बड़ागांव जिले की 55 वर्षीय धरक सैनी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया गया. हालत नाजुक होने के कारण सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना पर एएसपी विजय शंकर ने बताया कि ट्रैवलर के ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ. सभी घायलों का इलाज जारी है और मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

10 श्रद्धालु घायल एक महिला की मौत

इस हादसे का पूरा CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि तेज रफ्तार ट्रैवलर खड़ी बस में पीछे से जोरदार टक्कर मारती है. प्रशासन ने यात्रियों को सड़क पर एहतियात बरतने की सलाह दी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement