यूपी के फतेहपुर जिले में बीजेपी नेता के साथ फोन पर अभद्रता करने वाले डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. डॉक्टर पर बीजेपी नेता के साथ गाली गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने और उनकी पत्नी के बारे में गलत शब्द प्रयोग करने का आरोप है. बीजेपी नेता ने डॉक्टर पर शासन, डीएम, सीएमओ को गाली व सीएमएस को 40 हजार रुपये महीना वसूली देने का आरोप भी लगाया था. दोनों की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद अब एक्शन लिया गया है.
दरअसल, फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के रहने वाले बीजेपी नेता प्रीतु शुक्ला ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि उनके परिवार की एक महिला प्रसव के लिए 12 नवंबर को जिला महिला अस्पताल में भर्ती हुई थी. प्रसव के लिए गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. पीके गुप्ता से बात हुई थी. लेकिन डॉक्टर मौके पर नहीं थे. जब उनसे फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह 24 घंटे की ड्यूटी कर घर लौटे हैं इसलिए प्रसव कराने जिला अस्पताल नहीं आ सकते.
इस दौरान डॉक्टर ने जिला महिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को लेकर सरकार को जिम्मेदार ठहराया और सीएमओ, डीएम व अन्य उच्चाधिकारियों का नाम लेकर गाली गलौज की, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
कथित तौर पर इससे गुस्साए डॉ. पीके गुप्ता ने 16 नवंबर की रात दूसरे नंबर से बीजेपी नेता प्रीतु शुक्ला को फोन किया और जमकर गाली गलौज की. आरोप है कि इसी दौरान डॉक्टर ने प्रीतु शुक्ला की पत्नी के बारे में गलत टिप्पणी कर दी. दरअसल, डॉक्टर ने पूर्व में उनकी पत्नी का भी इलाज किया था. बातचीत में डॉक्टर ने पत्नी के अंदरूनी अंगों को गलत लहजे में परिभाषित किया.
डॉक्टर की बातचीत से आहत होकर बीजेपी नेता ने इसकी शिकायत फतेहपुर डीएम से की. डीएम के आदेश पर मलवां पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए 'गालीबाज' डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया.
इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि बीजेपी नेता के साथ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने वाले जिला महिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. फिर उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. डॉक्टर द्वारा जिले के उच्चाधिकारियों को अपशब्द बोले गए थे, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.