उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन का बुलडोजर चल रहा है. यहां बहराइच-बांदा मार्ग (SH-13) को चौड़ा किया जाना है. इसके लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा स्टेट हाईवे के किनारे हुए अवैध निर्माण को हटाया जा रहा है. फतेहपुर के ललौली कस्बे में नूरी मस्जिद प्रबंधन समिति द्वारा भी अवैध निर्माण किया गया था, जिस पर बुलडोजर का एक्शन लिया जा रहा है.
जिला प्रशासन और लोक निर्माण की संयुक्त टीम द्वारा सौहार्दपूर्ण तरीके से मस्जिद प्रबंधन समिति द्वारा किए अवैध निर्माण को हटाया जा रहा है. मौके पर कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बरकरार है.
यूपी में फिर बुलडोजर एक्शन, लखनऊ के कैसरबाग में निर्माणाधीन अवैध कॉम्प्लेक्स ढहाया
अगस्तन महीने में दिया गया था नोटिस
इस अतिक्रमण को हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से 17 अगस्त को नोटिस दिया गया था. इसके बाद 24 सितंबर को ललौली कस्बे में स्थित अवैध निर्माण को हटाने का अभियान चलाया था. उस समय मस्जिद प्रबंधन समिति द्वारा समय लिया गया था कि वो अवैध निर्माण को ढहा देंगे, लेकिन उनके द्वारा अवैध निर्माण न हटाए जाने पर जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ये कार्रवाई की गई है.
मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात
मौके पर मौजूद एडीएम ने बताया कि नूरी मस्जिद समिति के अवैध अतिक्रमण का ध्वस्तीकरण किया गया है. इसका निर्माण 2-3 साल पहले ही किया गया है. बीते सितंबर महीने में भी बुलडोजर एक्शन किया गया था. फिलहाल स्थिति सामान्य है. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान मौके पर एएसपी समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है. जिसमें 5 सीओ, 10 थानाध्यक्ष, 200 कांस्टेबल, जिनमें महिला कांस्टेबल भी शामिल हैं और एक कंपनी पीएसी और रेपिड एक्शन फोर्स तैनात है.