scorecardresearch
 

UP: महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे श्रद्धालु, बस से टकराया वाहन, महिला की मौत, 10 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में कानपुर-प्रयागराज हाइवे (NH-2) पर भीषण सड़क हादसा हो गया. महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैवलर खड़ी बस से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
सीसीटीवी में कैद हुई घटना.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना.

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में आज बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. यहां प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक तेज रफ्तार ट्रैवलर सड़क किनारे खड़ी बस से टकरा गई. इस हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई. वहीं दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना कानपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग-2 (NH-2) पर हुई. यहां एक ट्रैवलर में सवार होकर श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे थे. ये लोग जैसे ही हाइवे पर आए तो इनकी ट्रैवलर गाड़ी सड़क पर खड़ी बस में पीछे से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कर्नाटक की 55 वर्षीय महिला धरक सैनी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

यहां देखें Video

यह घटना कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अहिरन खेड़ा मोड़ पर तड़के करीब 4:44 बजे हुई. महाराष्ट्र और कर्नाटक के श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने के बाद अपने घर लौट रहे थे. ट्रैवलर का चालक तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था, तभी उसे अचानक नींद की झपकी आ गई और बस सीधे सड़क किनारे खड़ी दूसरी बस में जा भिड़ी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रोड एक्सीडेंट घायलों को मिलेगा ₹1.5 लाख का कैशलेस ट्रीटमेंट, नितिन गडकरी ने बताया पूरा प्लान

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस के अनुसार, सभी घायलों में से कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस दर्दनाक घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि टक्कर कितनी भयावह थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement