scorecardresearch
 

Fatehpur: यमुना नदी में नहाने गए 3 लड़के डूबे, दो की मौत, एक की हालत नाजुक

फतेहपुर जिले में यमुना नदी में नहाने गए तीन दोस्त अचानक पानी में डूब गए. डूब रहे युवकों की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कई घंटी की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला. लेकिन तब तक दो युवकों की मौत हो चुकी थी. 

Advertisement
X
फतेहपुर: हादसे के बाद मौके पर मौजूद पुलिस
फतेहपुर: हादसे के बाद मौके पर मौजूद पुलिस

यूपी के फतेहपुर जिले में यमुना नदी में नहाने गए तीन दोस्त अचानक पानी में डूब गए. डूब रहे युवकों की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कई घंटी की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला. लेकिन तब तक दो युवकों की मौत हो चुकी थी. 

Advertisement

वहीं, तीसरे युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. जिला अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है. 

जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के औगासी यमुना घाट में तीन दोस्त नहाने गए थे. तभी तीनों दोस्त अचानक नहाते समय यमुना में डूब गए. डूब रहे लड़कों की अवाज सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. 

सूचना पाकर पुलिस गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंच गई. गोताखोरों की मदद से कई घंटों की मशक्कत के बाद यमुना में डूबे तीनों युवकों को बाहर निकाला गया. जिसमें थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव निवासी 20 वर्षीय स्वतंत्र उर्फ इशू और देवलान गांव निवासी 19 वर्षीय विवेक की मौत हो चुकी थी. 

Advertisement

जबकि, देवलान गांव निवासी 21 वर्षीय विमल की हालत गंभीर देखते हुए उसे नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया गया. लेकिन हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद विमल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है. घटना के बाद मृतक युवकों के घर पर मातम छा गया. पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.

पुलिस का बयान 

मामले में एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि थाना गाजीपुर अंतर्गत ग्राम देवलान के औगासी घाट पर देवलान गांव के निवासी ईशु उर्फ स्वतंत्र यादव, विवेक यादव और विमल यादव यमुना नदी में नहाने गए थे. नहाने के दौरान तीन लोग उसमें डूब गए, जिनको स्थानीय गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया और तीनों को इलाज के लिए गाजीपुर सीएचसी ले जाया गया. जहां विमल यादव जो जिंदा थे हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं, ईशु उर्फ स्वतंत्र यादव और विवेक को मृत घोषित कर दिया गया है. मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement