उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक युवती से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां ने पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और उनके बेटे पर आरोपी का बचाव का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कार्रवाई न होने पर वे आत्महत्या कर लेंगे. इसके जिम्मेदार बाप-बेटे होंगे. हालांकि, केंद्रीय मंत्री ने सभी आरोपों से किनारा किया है.
जानकारी के मुताबिक छेड़छाड़ से परेशान पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि छेड़छाड़ करने वाले आकाश नमक युवक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज है. एफआईआर के मुताबिक, आकाश ने बेटी के साथ छेड़छाड़ किया और उसे पीटा. इसके बाद 24 अप्रैल को मलिहाबाद थाने में छेड़छाड़, मारपीट और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- लखनऊ: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में युवक की गोली मारकर हत्या, मौके से बेटे की पिस्टल बरामद
'आरोपी को बचाना चाहते हैं कौशल किशोर और उनका बेटा'
इसके बाद मामले की जांच एसीपी कर रहे थे. इस दौरान आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया. मगर, कुछ देर बाद उसे छोड़ दिया गया. इसको लेकर पीड़ित के मां का कहना है कि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर और उनका बेटा आरोपी विकास किशोर को बचाना चाहते हैं.
पीड़िता की मां ने लगाए ये आरोप
पीड़िता की मां का ये भी आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था, लेकिन इसकी जानकारी मिलने पर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री के बेटे विकास किशोर अपने समर्थकों के साथ थाने पर पहुंच गए. इसके बाद वहां पर प्रदर्शन कर आकाश को छुड़ा ले गए. आकाश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए थी, जो नहीं हो पाई.