उत्तर प्रदेश के औरैया में एक परिवार में बेटे के जन्मदिन और नए साल की खुशियां मातम में बदल गईं. जन्मदिन के लिए केक खरीदने जा रहे पिता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. जैसे ही इस हादसे की सूचना घरवालों को मिली परिवार में कोहराम मच गया. घटना बीती शाम (31 दिसंबर) की है. माता-पिता बेटे का जन्मदिन और नए साल का जश्न एकसाथ सेलीब्रेट करने की तैयारी कर रहे थे.
बता दें कि ये सड़क हादसा थाना अछल्दा क्षेत्र के महेवा रोड के पास बीती शाम को हुआ. अजय अपने एक रिश्तेदार के साथ बाइक से बेटे के जन्मदिन पर केक लाने जा रहे थे. गांव से निकल बाइक जैसे ही सड़क पर आई, कुछ दूर जाने के बाद अज्ञात वाहन ने अजय की बाइक में टक्कर मार दी.
इस टक्कर में अजय और उनके साथ बैठे चंदन दोनों बुरी तरह घायल हो गए. आनन-फानन उन्हें एंबुलेंस की मदद से सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया. वहीं, चंदन की हालत गंभीर देखते हुए उसे सैफई रिम्स के लिए रेफर कर दिया.
फिलहाल, पुलिस ने अजय के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही टक्कर मारकर फरार होने वाले अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाले जा रहे हैं.
खुशियां मातम में बदल गईं
उधर, मृतक के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. उनका कहना है कि हमें नहीं पता था कि एक झटके में हमारी खुशियां मातम में बदल जाएंगी. घर पर बेटे के जन्मदिन की तैयारी हो रही थी. केक लाने के लिए अजय बाजार गया था. लेकिन वहां से बाइक एक्सीडेंट की खबर आई.