scorecardresearch
 

Lucknow: बेटे का B'day केक काटने के दौरान आई मौत, पिता की अचानक डेथ से बिलख पड़े बच्चे

Lucknow News: सुनील शर्मा अपने बेटे सार्थक के जन्मदिन का केक कटवा रहे थे. इस दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गए. आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया तो पता चला कि सुनील की मौत हो गई है. डॉक्टर ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया.

Advertisement
X
बेटे के जन्मदिन पर केक काटते वक्त गश खाकर गिरा पिता. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
बेटे के जन्मदिन पर केक काटते वक्त गश खाकर गिरा पिता. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक विचलित कर देने वाला सामने आया है. शहर की एक कॉलोनी में बेटे के जन्मदिन पर केक काटने के दौरान पिता की हार्टअटैक से मौत हो गई. घरवालों का आरोप है कि सूदखोरों की वजह से उनके परिवार के मुखिया की जान चली गई. लेकिन इस घटना ने हर किसी को चौंका कर रख दिया है. 

Advertisement

लखनऊ के थाना चिनहट स्थित मुलायम नगर का यह मामला है. यहां सुशील शर्मा (45 साल) अपनी पत्नी किरण, 3 बच्चे साक्षी, सार्थक और मन्नत के साथ रहते थे. बुधवार की रात सुनील अपने बेटे सार्थक के जन्मदिन का केक कटवा रहे थे. इस दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गए. आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया तो पता चला कि सुनील की मौत हो गई है. डॉक्टर ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया. पुलिस ने शव को पंचनामा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

पत्नी किरण के मुताबिक, घर पर 22 लाख रुपए का कर्ज था जिसकी हर महीने करीब 70 हजार रुपए की किस्त जाती थी. इस महीने किस्त कम जाने पर ब्याज पर देने वाले ने काफी अपमानित किया था. इसी के चलते सुनील काफी काफी परेशान चल रहे थे. 

Advertisement

एडीसीपी पूर्वी जोन अली अब्बास के मुताबिक, सुनील के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अगर कोई तहरीर मिलती है तो आरोपियों के खिलाफ तो कार्रवाई की जाएगी. परिवार ने ब्याज पर पैसा लेने की बात कही थी. सुनील उसी वजह से परेशान थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement