scorecardresearch
 

Kaushambi: बेटों की बारात से पहले उठी पिता की अर्थी, पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट ने दिए कभी न भरने वाले जख्म

कौशाम्बी में पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में एक अशोक नाम के शख्स की मौत हुई, जिनके बेटों की शादी 12 मार्च और 15 अप्रैल को होनी थी. बताया जा रहा है कि मृतक को बेटों की शादी के लिए रुपयों की जरूरत थी. जिसके चलते वह पटाखा फैक्ट्री में काम करने गए थे.

Advertisement
X
पटाखा फैक्ट्री में हुई मौत के बाद गांव में पसरा मातम
पटाखा फैक्ट्री में हुई मौत के बाद गांव में पसरा मातम

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के बाद कई घरों में मातम पसर गया. इस घटना में अशोक नाम के एक शख्स की भी मौत हुई. 12 मार्च और 15 अप्रैल को उनके बेटों की शादी होनी थी. बेटों की शादी की तैयारियों के बीच पिता पैसों के लिए पटाखा फैक्ट्री में काम करने गए थे. रविवार को हुए ब्लास्ट के बाद उनकी जान चली गई. एक ही गांव में तीन लोगों के शव पहुंचने पर मातम पसर गया. 

Advertisement

बता दें, भरवारी के रहने वाले शाहिद अली के न्यू रंगोली फायर वकर्स के नाम से एक पटाखा फैक्ट्री थी. इमसे में काम करने के लिए अशोक कुमार और उनके दो साथी पटाखा फैक्ट्री में काम कर अपना परिवार चलाते थे. रविवार को अज्ञात कारणों से पटाखा फैक्ट्री में अचानक धमाके शुरू हो गए. जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी. अमहा गांव के रहने वाले अशोक कुमार पुत्र गया प्रसाद (50) शिव नारायण पुत्र भोला (25) शिवाकांत पुत्र राम भवन (19) तीनों की मौत हुई थी.

कौशांबी: पटाखा फैक्ट्री संचालक समेत 7 के खिलाफ FIR, मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख मुआवजे की घोषणा

बेटों की शादी से पहले उठी पिता की अर्थी

मृतक अशोक पटेल के बड़े बेटे राजेश और उससे छोटे दिनेश की शादी तय थी. राजेश का तिलक समारोह 7 मार्च को व बारात 12 मार्च को होनी थी. छोटे बेटे दिनेश की 15 अप्रैल की बारात जानी थी. दोनों बेटो की शादी धूमधाम से हो सके इसके लिए पिता अशोक पटाखों की ज्यादा जानकारी नहीं होने के बावजूद जान हथेली में लेकर पटाखा फैक्ट्री में काम कर रहे थे. लेकिन रविवार को हुए विस्फोट में उसकी जान चली गई और जिस घर में खुशियां आनी थी वहां मातम पसरा गया.

Advertisement

एक गांव के तीन युवकों की हुई मौत 

सोमवार को जैसे ही पिता का शव घर में पहुंचा तो घर वालों में कोहराम मचा गया बेटों ने मिलकर पिता का अंतिम संस्कार किया. तीन मौत से गांव में मातम पसर हुआ है. मृतक अशोक के छोटे बेटे दिनेश पटेल ने बताया कि उनके बड़े भाई राजेश का तिलक 7 मार्च व बारात 12 मार्च को थी. जिसकी तैयारी में हम लोग जुटे हुए थे. पटखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद उनके पिता की मौत हो गई. हम सरकार से चाहते हैं कि उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए. 

Live TV

Advertisement
Advertisement