उत्तर प्रदेश के बिजनौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक दामाद ने अपने ससुर को हैंडपंप के हैंडल से पीट-पीटकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.
फतेहपुर के प्रधान सोनू ने बताया कि गांव नाईवाला के रहने वाले 65 साल के टीकम की बेटी की शादी उनके गांव के ही रहने वाले मोनू से हुई थी. मोनू ड्राइवर का काम करता है. वह नशे का आदी भी है. इसी वजह से उसका अपनी पत्नी से विवाद रहता है. इस विवाद को सुलझाने के लिए टीकम अपनी पत्नी और बेटे के साथ शनिवार रात दामाद मोनू के घर पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- भाई की पत्नी पर बुरी नजर, साली की अश्लील फोटो... Bijnor में 11 महीने बाद हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा
दामाद ने ससुर की कर दी हत्या
टीकम अपने दामाद के साथ मामले को लेकर बातचीत कर रहे थे. इसी बीच दामाद और ससुर में विवाद बढ़ गया. इसके बाद मोनू ने हैंडपंप के हत्थे से अपने ससुर पर हमला कर हत्या कर दी. फिर आरोपी मौके से भाग गया. सूचना मिलते ही मौके पर सीओ दीपक सिंह पहुंचकर मामले की जानकारी ली. साथ ही मोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
मामले में एसपी सिटी ने कही ये बात
एसपी सिटी दीपीक सिंह ने बताया कि थाना नगीना को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम फतेहपुर में दामाद ने आपसी कहासुनी के बाद ससुर की हत्या कर दी है. सूचना मिलते ही घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. इस संबंध में मृतक के परिजनों से तहरीर प्राप्त कर एफआईआर दर्ज की गई है और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.