scorecardresearch
 

दूध बेचकर श्रेया को IAS की तैयारी करवा रहे थे पिता, दिल्ली के RAU's कोचिंग में डूबने से गई जान

दिल्ली के राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक सीवर का पानी भर जाने की वजह से डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में श्रेया यादव भी शामिल हैं जो यूपी के अंबेडकर नगर की रहने वाली थी. उसके पिता गांव में दूध बेचकर बेटी को दिल्ली में आईएएस की कोचिंग करवा रहे थे. श्रेया उनकी इकलौती बेटी थी.

Advertisement
X
अपने परिवार के साथ श्रेया यादव की तस्वीर (सलवार-कमीज में बाएं से पहली)
अपने परिवार के साथ श्रेया यादव की तस्वीर (सलवार-कमीज में बाएं से पहली)

दिल्ली के राजेन्द्र नगर में राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से वहां यूपीएससी की तैयारी कर रही अम्बेडकर नगर की रहने वाली होनहार छात्रा श्रेया यादव की भी मौत हो गई. इसके बाद उसके उसके घर में मातम पसरा हुआ है. इस हादसे में कुल तीन छात्र, छात्राओं की मौत हो गई है.

Advertisement

दूध बेचकर बेटी को दिल्ली में पढ़ा रहे थे पिता

श्रेया की मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया है. श्रेया यादव के पिता वहीं यूपी के अंबेडकर नगर में दूध बेचकर बेटी को दिल्ली में पढ़ा रहे थे और उनका सपना था कि एक दिन बेटी पढ़ लिखकर आईएएस अधिकारी बनेगी.

श्रेया के पिता ने इसी साल अप्रैल महीने में दिल्ली के राव कोचिंग में बेटी का दाखिला कराया था. तीन भाई बहनों में श्रेया सबसे बड़ी थी. उसके दोनों भाई उससे छोटे हैं. देश की सबसे बड़ी परीक्षा पास करने का सपना लेकर दिल्ली गयी श्रेया अब हमेशा के लिए परिवार से दूर चली गई. बेटी को अधिकारी बनाने का उसके मां-बाप का सपना एक झटके में टूट गया. श्रेया बचपन से ही पढ़ने में होशियार थी.

Advertisement

श्रेया ने सुल्तानपुर से की थी पढ़ाई

श्रेया ने सुल्तानपुर में एग्रीकल्चर में बीएससी की पढ़ाई की थी और इसी साल यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली के राव कोचिंग में एडमिशन लिया था. बेसमेंट में चल रही कोचिंग की लाइब्रेरी में अचानक पानी भरने की वजह से वो डूब गई जिससे उसकी मौत हो गई.

परिजनों ने कोचिंग मालिक पर लगाए आरोप

अब श्रेया के परिजन कोचिंग की व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. वो सवाल पूछ रहे हैं कि जब लाइब्रेरी में कोई व्यवस्था नहीं थी तो लाइब्रेरी कैसे चल रही थी. बरसात के बाद अचानक से सीवर का पानी बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में भर गया जिससे श्रेया समेत एक और छात्रा और एक छात्र की जान चली गई.

श्रेया की मौत की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया. गांव के लोग भी सांत्वना देने उनके घर पहुंच रहे हैं. श्रेया का भाई अभिषेक यादव भी मास कम्युनिकेशन की पढाई कर रहा है जबकि उसके चाचा धर्मेन्द्र यादव नोएडा में रहते हैं और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता भी हैं. दिल्ली में श्रेया के अभिभावक भी वहीं थे जबकि पिता बसखारी बाजार में डेयरी की दुकान चलाते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement