उत्तर प्रदेश के लखनऊ में SGPGI की महिला डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर दो करोड़ से अधिक की वसूली करने वाले दो और लोग गिरफ्तार किया गया है. यूपी एसटीएफ ने जयपुर के रहने वाले लोकेश जैन और राजस्थान के बूंदी के रहने वाले पवन जैन को गिरफ्तार किया है. यूपी एसटीएफ अब तक इस गैंग में शामिल 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
दरअसल, एसजीपीजीआई की महिला डॉक्टर को सीबीआई अफसर बनकर मनी लांड्रिंग के केस में आरोपी होने की धमकी देकर बदमाशों ने 5 दिनों तक उन्हें डिजिटल अरेस्ट किया था. इस दौरान आरोपियों ने डॉक्टर के खाते से 2 करोड़ से अधिक की रकम अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवाई.
ये भी पढ़ें- लखनऊ PGI की लेडी डॉक्टर को 7 दिन तक किया डिजिटल अरेस्ट, बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिए 3 करोड़ रुपये
दो करोड़ 30 लाख में से 65 लख रुपये बरामद
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने महिला डॉक्टर से ठगे गए दो करोड़ 30 लाख में 65 लख रुपये बरामद कर चुकी है. पकड़े गए दोनों लोकेश जैन और पवन जैन से 9 लाख 91 हजार नगद बरामद हुए हैं. डिजिटल अरेस्टिंग कर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य कभी खुद को कभी ED तो कभी CBI अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करते थे.
पीजीआई की डॉक्टर से 2 करोड़ रुपये ठगी
बता दें कि साइबर अपराधी लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए ऐसे-ऐसे कहानी बुन रहे हैं, जिसके खौफ में अच्छे से अच्छा पढ़े-लिखे जानकार लोग फंस जा रहे हैं. पिछले महीने अगस्त में ऐसा ही मामला लखनऊ से सामने आया था. यहां पीजीआई की डॉक्टर से को मनी लॉन्ड्रिंग और नेशनल सिक्योरिटी का डर दिखाकर ठगों ने उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया. फिर उनसे 2 करोड़ रुपये ठग लिये थे.